हजारीबाग में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. हनुमान भक्तों ने 36 के काटकर शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया. आपको बता दे हजारीबाग को छोटी अयोध्या के नाम से भी लोग यहां जानते हैं. हनुमान जन्मोत्सव को लेकर हजारीबाग मंदिर को भव्य तरीका से सजाया गया था.

हजारीबाग में हनुमान जन्मोत्सव आतिशबाजीयो के साथ धूमधाम से मनाया गया. मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के बॉटम बाजार स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया. इस मंदिर में खास तरीका का लाइट से सजाया गया.
मंदिर को फूलों से सजाया गया और मंदिर कमेटी की ओर से आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. लगभग दो से ढाई घंटा तक आतिशबाजी होती रही. इसके बाद पूरा आसमान लाल पीले रंग से ढक गया. मंदिर के प्रांगण में बच्चों ने 36 के काटकर बाल हनुमान की जन्म उत्सव मनाया.
इसे भी पढ़े- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुक्का बारों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी.
इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले महावीर मंदिर के समिति द्वारा खास मंच बनाया गया था. पूरा मंच को रंग गुलाल और बाल हनुमान की तस्वीर से सजाया गया था. कार्यक्रम में बहुत दूर-दूर से भक्तों ने भाग लिया. मंदिर प्रांगण में सुबह से शाम तक मेले जैसा ताता लगा रहा है हनुमान भक्तों का.
हनुमान भक्त इस प्रांगण को छोटी अयोध्या के नाम से जानते हैं इसलिए यहां हर वर्ष हनुमान जयंती को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
