Homeप्रदेशझारखंडहजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई...

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है 

हजारीबाग जिले में बहुत ही दुखद घटना घटी है, हजारीबाग जिले के दारु थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपचो के समीप  भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई, घटनास्थल पर ही दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और साथ ही साथ आधा दर्जन से अधिक मजदूर वहां घायल हो गए, बाकी लोगों का इलाज शेक भिखारी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है

जानकारी अनुसार घटना के बारे में घायल ड्राइवर ने बताया कि, पिकअप वाहन से मजदूरों को कम करने के लिए ले जा रहे थे, मजदूर सभी ढलाई का काम करने जा रहे थे, काम खत्म होने के बाद सभी यात्री अपने-अपने घर गाड़ी से जा रहे थे, सभी रास्ते में एक गाड़ी आ रही थी जिसके लाइट के चमक के वजह से, उन्हें दिखाई नहीं दिया और दूसरे और रास्ते में खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई, जिसके वजह से इस स्थान पर दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और बाकी सब घायल हो गए,

मरने वाले महिला का नाम इस प्रकार से है, मनी कुमारी और ललिता कुमारी, वहीं घटना होने के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और थाना प्रशासन को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलने के बाद दारू थाना पुलिस वहां पहुंची और मृतकों के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया, इधर मृतकों के परिवार हादसे में अपने परिवार वालों को खोने के वजह से सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं, पुलिस प्रशासन घायलों के परिवार को भी सूचना दे रही है ताकि वह लोग उनसे मिल सके, पोस्टमार्टम के बाद मृतक के बॉडी को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
24.3 ° C
24.3 °
24.3 °
94 %
1.9kmh
99 %
Thu
27 °
Fri
29 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °

Most Popular