Homeप्रदेशझारखंडरांची की टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक गड्ढे में दो युवकों का...

रांची की टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक गड्ढे में दो युवकों का शव मिलने से लोग बीच दशहत का महौल

रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में दो युवकों का शव मिलने से लोगों के बीच दशहत का माहौल बन गया है. आपको बता दें रांची के टाटीसिलवे में सड़क निर्माण के लिए बनाए गए एक गड्ढे में दो युवकों का शव मिला है. इससे लोगों में तरह की बातें हो रही है.

क्या है मामला आईए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे से दो युवकों का शव लोगो को मिला है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है इसी क्रम में कुछ लोगों ने बताया कि यह हत्या हो सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि यह घटना भी हो सकता है क्योंकि गड्ढा सड़क के पास ही मौजूद था.

इसे भी पढ़े- झारखंड से अजमेर और नई दिल्ली के लिए चलेगी अब नहीं ट्रेन

फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है. आपको बता दें दोनों शव के पास एक हथियार भी बरामद हुआ है. पुलिस की छानबीन से पाया गया कि यह दोनों लड़के गुमला जिले के रहने वाले हैं. घटना में पुलिस को पता चला गड्ढे में बाइक के साथ गिरा हुए गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के डहरा गांव के रहने वाले हैं. युवक की पहचान हो चुकी है जिसका नाम संदीप साहू है. दूसरे की पहचान गोपाल साहू के नाम से हुई है. लेकिन अभी पुलिस इन सभी मुद्दों पर जांच कर रही है घटना की आशंका से देखा जा रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की पूरी खुलासा हो पाएगी.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
heavy intensity rain
24.3 ° C
24.3 °
24.3 °
94 %
1.6kmh
100 %
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
32 °

Most Popular