Homeखेलआईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन फैंस के उम्मीद पर खड़े...

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन फैंस के उम्मीद पर खड़े नहीं उतरी. धोनी के फैंस हुए नाराज

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी का प्रदर्शन पूरी तरीका से खराब रहा फैंस एमएस महेंद्र सिंह धोनी से बहुत सारी उम्मीद रखे थे कि उनकी रन से आईपीएल में कुछ जीत हासिल किया जा सके लेकिन यह उम्मीद काफी खराब रहा फैंस के लिए.

आपको बता दे 2025 आईपीएल शुरू हो चुकी है लगातार चल रही है. आईपीएल लोगों के दिलों दिमाग पर इस कदर छाई हुई है की आईपीएल की शुरुआत में ही लोग बहुत सारे खिलाड़ियों से उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं. 8 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से कोई रन नहीं बन पाई. ज्यादा फैंस काफी उम्मीद से बैठे हुए थे कि धोनी हमें बेहतर प्रदर्शन दिखाएंगे.

आईपीएल 2025 में एमएस धोनी का प्रदर्शन उसे तरह नहीं रह पाई. जिसकी उम्मीद उनके चाहने वाले कर रहे थे. कुछ मैचो में टीम को उनके बल्ले से रन की जरूरत थी तब एमएस धोनी ने काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच में धोनी बल्ले से तो बड़ी परी नहीं खेल पाए लेकिन विकेट कीपिंग में वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. आईपीएल के इतिहास में 150 कैच पर करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए.

धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैच में रविंद्र चंद्र अश्वनी की गेंद पर जैसे ही नेहल वढेरा का कैच पकड़ा वैसे ही धोनी ने 150 कैच पूरे कर लिए. इस आईपीएल के इतिहास में 150 कैच पड़कर धोनी ने अपना नाम रिकॉर्ड करवाया इसके बाद दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का है जिन्होंने आईपीएल में 137 कैच पकड़े थे.


आपको बता दे तीसरे नंबर पर रिद्धिमनसा है. जिन्होंने आईपीएल 2025 में 87 कैच पकड़े थे और चौथे नंबर पर ऋषिकांत का नाम है जिन्होंने 70 कैच पकड़े हैं इस आईपीएल 2025 में.पांचवें नंबर पर क्विंटन डी कॉक है जिन्होंने आईपीएल 2025 में 66 कैच.

आपको बता दे पंजाब किंग्स के खिलाफ एमएस धोनी नंबर पांच पर उतरे थे और 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गया. इससे पहले खेले गए माचो में धोनी काफी नीचे बैटिंग करने आ रहे थे. इस खेल में धोनी ने एक चौका तीन छक्का लगाया था. आपको बता दे इस खेल के बाद एमएस धोनी के फैंस काफी नाराज है. उन्होंने बताया कि बहुत सी उम्मीद थी कि धोनी का चौका छक्का देखने को मिलेगा. इस उम्मीद से हम लोग ने क्रिकेट देखने स्टेडियम में आए.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
heavy intensity rain
24.3 ° C
24.3 °
24.3 °
94 %
1.6kmh
100 %
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
32 °

Most Popular