पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आईटी प्रोफेशनल ने जहर खाकर किया आत्महत्या. जहर खाने से पहले उसने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा और जहर खा लिया.

क्या है मामला आईए जानते हैं
गाजियाबाद के मोदीनगर में कृष्णापुरी कॉलोनी के निवासी आईटी प्रोफेशनल की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतक पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया और हत्या के लिए करने के लिए उकसाने पर मुकदमा दर्ज किया
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर कृष्णापुरी कॉलोनी के एक सख्त मोहित की है. उसने पत्नी की प्रार्थना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में उसकी पत्नी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मोहित त्यागी एक निजी कंपनी में काम करते थे. उनकी शादी 10 दिसंबर 2020 को संभाल जिले के गांव सत्तूपूरा निवासी प्रियंका त्यागी के साथ हुआ था. उनका 3 साल का पुत्र जिसका नाम समर्थ है.
पति-पत्नी के बीच शादी के बाद काफी तनाव चल रहा था. प्रियंका आए दिन लड़ाई करके अपने मायके चली जाती थी. 6 महीने पहले वह बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. उसे समय मोहित त्यागी ने मोदीनगर थाने में लिखित देकर जेवर और नगदी ले जाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उसे समय लिखित पर कोई कार्यवाही नहीं की.
मोहित के भाई राहुल त्यागी ने बताया पिता उनका पिता जयप्रकाश त्यागी मंगलवार सुबह करीबी 11:00 बजे जिला संभल पुलिस थाना से फोन आया था. फोन पर कहा गया था कि मोहित की पत्नी ने थाने में शिकायत दी है. इसलिए आप लोग थाने आ जाइए. पुलिस थाना से फोन आने के बाद से ही मोहित तनाव में आ गया था. सभी लोग थाने पहुंचे और लगभग 20-25 मिनट के बाद घर वापस आ गए.
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने ₹2000 से अधिक के यूपीआई (UPI)भुगतान पर लगाये टैक्स
मोहित ने मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया था फिर उसने व्हाट्सएप से परिचितों को मैसेज भेजा और बताया कि जहर खा लिया है. परिजनों ने बताया की मैसेज में उसने अपनी मौत का दोषी अपनी पत्नी को ठहराया है.
मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन हालत काफी गंभीर हो चुकी थी इसलिए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था. मोहित ने बुधवार रात को दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी के अनुसार मोहित के भाई राहुल त्यागी ने इस संबंध में मोदी नगर थाने में लिखित आवेदन दिया.
इस आधार पर पत्नी प्रियंका त्यागी उसके परिजनों पुनीत त्यागी नीतू त्यागी अनिल त्यागी विशेष त्यागी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया पुलिस सभी मामले की जांच सटीक तरीके से कर रही है.
आपको बता दे मोहित करने से पहले आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर सभी संबंधी और परिवार वाले को मैसेज किया था. उसने यह बताया व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा कि मैं जहर खा चुका हूं. मैं अपनी पत्नी से काफी परेशान हूं मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसके घर वाले हैं. फिलहाल पुलिस प्रशासन सभी मुद्दे पर जांच कर रही है और जल्दी ही दोषी को सजा देगी.
