HomeUncategorizedचांडिल में 2025 की रामनवमी में निकलेगा विशाल शोभा यात्रा. आकर्षण का...

चांडिल में 2025 की रामनवमी में निकलेगा विशाल शोभा यात्रा. आकर्षण का केंद्र होगा 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर.

चांडिल में रामनवमी के दिन चांडिल अनुमंडल द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला जाएगा. बताया जा रहा है की शोभा यात्रा में बाइक रैली भी निकल जाएगी. और इस शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर. श्री सनातन समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा बताया जा रहा है की भव्य शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे के करीब 25000 भक्तों के साथ निकलेगी.

आपको बता दे 6 अप्रैल को रामनवमी मनाया जाएगा. रामनवमी के दिन चांडिल में भव्य शोभा यात्रा निकालने के लिए श्री सनातन समिति के लोग तैयार हैं. समिति के अध्यक्ष ने बताया की आंध्र प्रदेश के कलाकार भगवान के देशभूषा धारण करके नित्य करेंगे. शोभा यात्रा में बाइक रैली के साथ 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर भी शामिल किया जाएगा. भव्य शोभा यात्रा दोपहर 3:00 बजे समिति मंडल से निकलेगी.

शोभा यात्रा में इस वर्ष महिलाएं भी भाग लेगी. श्री सनातन समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा चांडिल स्टेशन, लेंगडीह, चांडिल बाजार होते हुए सिंहभुम कॉलेज चांडिल मोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर पहुंचेगी. जहां हजारों भक्तों शामिल होंगे. इस शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर और 11 फीट ऊंची भारत माता की तस्वीर शामिल होगी. साथ ही आंध्र प्रदेश से आए हुए हमारे कलाकार नाटक और नित्य प्रस्तुत करेंगे.

आपको बता दे श्री सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया शंकानंद श्री प्रभु श्री राम जी की 21 फीट ऊंची श्री राम जी की तस्वीर हमारी शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र रहेगा लोग इसे देखने के लिए अभी से उतावला हो रहे हैं.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
30.6 ° C
30.6 °
30.6 °
64 %
2.4kmh
99 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
30 °
Wed
31 °
Thu
30 °

Most Popular