घर में करें नमक के पानी का पोछा, आज हम आपको बताएंगे इस ब्लॉक में की नमक के पानी का पोछा क्यों लगाया जाता है, वास्तु शास्त्र में नमक के पानी का पोछा लगाने का बहुत ही महत्व बताया गया है, आपके घर में नकारात्मक शक्तियां, यह बुरी शक्तियों या, बैक्टीरिया भी घर पर है, तो नमक का पोछा लगाने से आपके घर से नकारात्मक सकती दूर हो जाती है, कहा जाता है कि नमक के पानी का पोछा लगाने से घर में बसी या छुपी जितने भी नकारात्मक ऊर्जा है वह धीरे-धीरे घर से दूर होने लगती है, और आपके जीवन में सुख और शांति आना शुरू होता है, कहा जाता है कि हर शनिवार को नमक के पानी का पूछा लगाने से घर में सकारात्मक आती है,
जाने नमक का पानी से पोछा लगाने के फायदे
नमक का पानी से पोछा करने से नकारात्मकता घर से दूर जाती है
नमक का पानी में इतनी शक्ति होती है कि घर में बैक्टीरिया या जीव जंतु जितने भी छोटे-छोटे बैक्टीरिया है उसे वह नष्ट कर देती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार नमक का पोछा लगाने से सौभाग्य और समृद्धि आती है कहा जाता है नमक का पोछा लगाने से माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है
नमक का पोछा लगाने से बुरी नजर बुरी शक्तियों घर में अगर लगी होगी तो वह सब कट जाता है
नमक के पानी से पोछा लगाने की विधि:
एक बाल्टी में पानी लें।
उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं।
कपड़े या पोछे से घर को साफ करें।
पोछा लगाने के बाद, बचे हुए पानी को घर के बाहर फेंक दें.