Homeप्रदेशझारखंडरामगढ़ में बुजुर्ग महिला से एक लाख रुपये छीने गए

रामगढ़ में बुजुर्ग महिला से एक लाख रुपये छीने गए

रामगढ़ जिले में एक घटना सामने आ रही है, बुजुर्ग महिला से ₹100000 चोरी करके भागे चोर जानकारी अनुसार घटना यह है कि बैंक से ₹100000 निकाल कर घर जा रही थी एक बुजुर्ग महिला, चोरों ने बुजुर्ग से झपट मार करके पैसे लेकर भाग गए, यह घटना रामगढ़ थाना के आसपास की है, यह घटना होने के बाद बुजुर्ग महिला रामगढ़ थाना आकर मामले की जानकारी पुलिस वालों को दी, बताया जा रहा है यह रामगढ़ थाना क्षेत्र में कोढा गैंग का आतंक अभी दिखने लगा है

गैंग उन लोगों को टारगेट करती है जो महिलाएं बैंक से पैसा निकालने के लिए जाती है और जैसे ही बैंक से बाहर आते हैं उन लोगों से पैसा से भरा बैग लेकर भाग जाते हैं, जिस महिला के साथ यह घटना हुआ है उसे महिला का नाम जमुना देवी है, जमुना देवी का कहना है जैसी और बैंक से पैसा लेकर आ रही थी दो लोग बाइक में बैठे हुए थे और उनका बैग लेकर वह भाग निकले उनके बैग में ₹100000 थी और साथ ही साथ कुछ कागजात थे, यह सारी घटना होने के बाद जमुना देवी अपने पुत्र के साथ थाना आकर शिकायत दर्ज कराई

रामगढ़ थाना जांच पड़ताल कर रही है, जमुना देवी का कहना है कि उनके घर में शादी होने वाला है इसीलिए वह बैंक जाकर पैसे निकालने के लिए गई थी, कौन जानता था कि उनके साथ इतना बड़ा घटना हो सकता है, उनके बैग में पैसों के साथ-साथ जरूरी कागजात जैसे एटीएम कार्ड पैन कार्ड आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात मौजूद थे !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular