पलामू जिले में कोलकाता की एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी झारखंड के कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया. पलामू के मोदी नगर में शेयर ट्रेडिंग कंपनी के निदेशक एवं कर्मियों के खिलाफ हुई एफआइआर.

क्या है मामला आइए पूरा जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले में कोलकाता की एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी झारखंड के लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया. लाखों रुपए लेकर गायब हो गया कंपनी पलामू के मोदीनगर में चल रही थी. कंपनी के निर्देशक और अन्य कंपनी वर्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
पलामू के मोदीनगर के रहने वाले एक व्यक्ति सत्येंद्र कुमार ने 2014 से 2016 के बीच कोलकाता की टॉलीगंज में संचालित एक शेर ट्रेनिंग कंपनी में ₹300000 लाख का निवेश किया था. कंपनी के दौरान कंपनी के द्वारा शुरुआती तौर में पैसे दिए गए थे लेकिन बाद में कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया.

इसके अलावा अन्य भी 14 लोगों ने कंपनी में निवेश किया था सभी का पैसा मिलना बंद हो गया. कोलकाता जाने के बाद कंपनी के एमडी ने भुगतान का श्वसन दिया. बाद में एमडी ने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने कंपनी का ऑफिस कोलकाता गए हुए थे लेकिन कार्यालय बंद पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू के एक गांव के मोहन राम ने शेर ट्रेडिंग कंपनी में 15 लाख रुपए निवेश किया था. उन्हें हर महीने 5% रिटर्न का वादा किया गया था. उन्हें रिटर्न नहीं मिली जब वह कोलकाता गया तो कार्यालय बंद पाया गया. आपको बता दे इसके बाद लोगों ने कंपनी के ऊपर टाउन थाना में फायर दर्ज करवाई. मोदीनगर टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी की जाएगी और लोगों का श्वसन देकर घर भेज दिए.
