कोडरमा के सबसे बड़े किताब दुकान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दुकान संचालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि किताबों का मूल्य को नई मूल्य बनाकर महंगे दामों में बेचता है.
क्या है मामला आइए जानते हैं
कोडरमा जिले में कल सबसे बड़े किताब कारोबारी के दुकान, गोदाम और आवास पर छापेमारी की गई. यह छापेमारी एसडीओ रिया सिंह के अलावा ओर भी कई प्रशासन मौजूद थे. दुकान और गोदाम में सिंपल इकट्ठा किया गया. जिसमें मूल्य प्रिंटिंग की जाने वाली सामान प्राप्त हुई.
बताया जा रहा है कि यह किताब दुकान कोडरमा जिले का सबसे बड़ा किताब दुकान है. इसकी कारोबार बहुत भारी है. सैकड़ो स्कूलों में किताबों की सप्लाई यह दुकानदार करता है. शहर में चार से पांच स्थानों पर इसका बुक सेंटर चल रहा है. इसके अलावा घर पर भी इसके दुकान और गोदाम है.

घर पर गोदाम होने के कारण दुकानदार ने अपने घर को चारों तरफ से बंद कर लिया और छापेमारी करने के लिए गई टीम को अंदर आने नहीं दिया. आजकल शिक्षा के नाम पर हो रही है धांधली को लेकर हर दुकानदार किताबों के दाम को बढ़ा चढ़ा कर बेचता रहे हैं.
जिससे गरीब फैमिली और मध्यवर्गीय फैमिली को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यह कोई अकेले दुकानदार की गलती नहीं होती है. दुकानदार और स्कूलों को भी मिली भगत होती है सभी लोग एक दूसरे पर कमिशन खाते हैं.
