गाजियाबाद के शांति नगर में के एक कारखाने में आग लगने से एक वर्कर की मौत होगी और दो वर्कर झुलस गए. आग लगने का कारण का पता नहीं चला है. घायलों वर्कर को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची.

क्या है घटना आइए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर में कपड़ों पर कढ़ाई करने वाले कारखाने के प्रथम ताला पर सोमवार को लगभग 9:00 बजे अचानक आग लग गई थी. जिसमें तीन वर्कर आग में झुलस गया. एक की मौत हो गई दो वर्कर को दिल्ली ज़ीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां दो वर्कर का इलाज चल रही है. पुलिस ने आग लगने की करण की अभी पता नहीं कर पाई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आज गैस लीकेज के कारण हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद के छजलैट क्षेत्र में चोरी के शक में युवक को पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस प्रशासन कारखाने के मालिक से पूछताछ कर रही है आग लगने की खबर पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची.
आपको बता दे आग इतनी भयानक लगी थी. जिसमें सारे कपड़े जल गए. लोगों ने बताया कि आग प्रथम तले पर लगी थी. बताया जा रहा है की गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण वेंटीलेशन नहीं मिला इसे गैस कमरे में भर गई और अचानक आज का गुब्बारा निकाला और आग लग गई. इसमें सभी झुलस गए आग लगने से एक कर्मी की मौत हो गई जबकि दो वर्कर गंभीर रूप से घायल है उनका इलाज चल रहा है.
