बिहार के गोपालगंज जिले में सत्यदेव बरनवाल बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश थे. वह सुबह से ही खरीदारी में लगे हुए थे. तभी अचानक क्या हुआ जो शादी का माहौल मातम में बदल गया.

आईए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले में सत्यदेव बरनवाल अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी उत्साहित थे और सुबह से खरीदारी में जुटे हुए थे. शादी की माहौल थी और काफी व्यस्त थे. वह खुश भी थे कि हमारी बेटी की शादी है और इस खुशी के वजह से उनकी सुबह से खरीददारी चल रही थी. बाजार में खरीदारी के दौरान अचानक की घटना घट गया.
आपको बता दे सत्यदेव बरनवाल की बेटी की शादी 20 अप्रैल को थी. 20 अप्रैल को ही बारात आने वाली थी. उसकी तैयारी में सत्यदेव सुबह से लगे हुए थे. मार्केट गए हुए थे खाने पीने की समान की खरीदारी चल रही थी ताकि मेहमानों की किसी तरह का कमी ना हो.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के झील परिसर से दो युवक की लाश बरामद हुई है
जिस घर में शादी की रौनक फैली हुई थी अचानक इस घर में मातम छा गया. आपको बता दें बेटी की डोली उठने से पहले पिता की अर्थी उठ गई. सत्यदेव बरनवाल की बेटी की शादी को लेकर मार्केट में खरीदारी कर रहे थे. तभी उनको किसी से पता चला की सत्यदेव की मौत हो चुकी है.
यह खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया और पूरे गांव में तहलका मच गई. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. अब शादी की खुशी की जगह सबके आंखों में आंसू छा गया. किसी ने घरवालों को यह जानकारी दी की बाजार में खरीदारी करते समय सत्यदेव बरनवाल के ऊपर पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई और इस हादसे में उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि सत्यदेव बरनवाल खरीदारी के लिए जैसे ही बाजार पहुंचे वैसे ही अचानक से मौसम खराब हो गया. तेज आंधी तूफान चलने लगी. इसी दौरान सब्जी मंडी में खड़े एक बड़े पेड़ की भारी टहानी टूट कर सत्यदेव और उनके दामाद के ऊपर गिर गई. इस हादसे में सत्यदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दामाद दीपक बुरी तरह से जख्मी हो गए. दीपक को नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया है.
