Homeप्रदेशझारखंडखूंटी जिले में शिक्षक की गला दबाकर हत्या की गई अज्ञात अपराधियों...

खूंटी जिले में शिक्षक की गला दबाकर हत्या की गई अज्ञात अपराधियों द्वारा

रांची के खूंटी जिले में एक शिक्षक की सव बरामद हुई है जंगल से, क्या है पूरी घटना जानकारी के लिए पूरी खबर को पढ़ें, खूंटी जिले के अलीगढ़ स्थित चांडीडीह गांव के सिंजूसेरेंग जंगल से एक युवक का साव खूंटी के पुलिस प्रशासन ने बरामद किया है,सव की पहचान, आनंद कुमार के रूप में हुआ है, जो की खूंटी शहर स्प्रिंग्डेल्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक है, प्रशासन को मिली जानकारी अनुसार आनंद कुमार लोबिन बागान में पिछले 15 सालों से रह रहे हैं

जबकि उनका अपना जन्म स्थान रांची जिले के और मांझी स्थित बरेली गांव का है, आनंद कुमार शाम से उनका अता-पता नहीं चलने पर उनके पिता ने जयराम महतो जिनका नाम है उन्होंने रिश्तेदारों को खबर दी कि अभी तक आनंद कुमार घर नहीं आए हैं, उसके बाद परिजनों ने खूंटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज की, जिसके मुताबिक प्रशासन ने युवक की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया, इसके बाद सिंजूसेरेंग जंगल में से एक युवक, के जंगल में से लाश मिलने की पुलिस को सूचना मिली, इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और सबको बरामद किया, जानकारी के अनुसार युवक की हत्या गला दबाकर की गई है

परिजनों के अनुसार यह जानकारी पुलिस को दी गई है, आनंद कुमार शुक्रवार के दिन घर से बाहर गए थे, लेकिन उसके बाद से घर वह वापस नहीं लौटे, गांव के कुछ निवासियों का कहना है कि आनंद कुमार को शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे कुंदी के आसपास देखा गया था

स्कूल वालों के अनुसार शुक्रवार स्कूल छुट्टी थी, आनंद कुमार अपने घर पर ही कोचिंग चलाते थे, और उसी दिन उन्होंने मोबाइल मैसेज करके छात्रों को बोला था आज कोचिंग बंद रहेगा, पुलिस अधिकारियों के द्वारा कहना है कि आनंद कुमार की हत्या अज्ञात अपराधियों ने की है, पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस घटना का जांच के लिए अलग से टीम बनाई गई है, अभी फिलहाल पुलिस हर चीज की कड़ी जोड़कर गुनहगारों को पकड़ने की कोशिश कर रही है गुनहगार जल्दी पकड़े जाएंगे !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
92 %
2.3kmh
30 %
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular