Homeप्रदेशझारखंडझारखंड की रांची में आंधी तूफान के वजह से भारी नुकसान का...

झारखंड की रांची में आंधी तूफान के वजह से भारी नुकसान का सामना लोग कर रहे हैं

झारखंड की राजधानी रांची में कई दिनों से दोपहर के बाद अचानक आंधी तूफान आ जा रहा है. इसके वजह से लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इस आंधी तूफान के वजह से कितने पर घरों पेड़ गिर गए. ओलावृष्टि होने से कितने कारों के शीशे टूट गए हैं.

आंधी तूफान के वजह से कितने घरों के दीवार टूट गए हैं. इस आंधी तूफान के वजह से रोज कुछ ना कुछ नुकसान का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. आपको बता दें झारखंड की राजधानी रांची में रोजाना दोपहर के बाद तेज हवा आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो जा रही है.

बादल भी जोर-जोर से गरजने लगते हैं. बारिश करीब दो से तीन घंटा तक होती है. इसके साथ तेज आंधी भी चलती है. आंधी तूफान के कारण शहर के कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. पेड़ गिरने की वजह से लोगों का आवागमन रुक गया है. कितने घरों के ऊपर पेड़ गिरने की वजह से दिवार टूट गई है.

इसी तरह का एक खबर सामने आ रही है की रांची के सुलभ शौचालय की छत पर पेड़ गिर गई. पेड़ गिरने की वजह से दीवारों और छत पूरी तरह से नष्ट हो गई. पेड़ गिरने की जानकारी नगर निगम को दी गई. नगर निगम की टीम ने पेड़ को काटकर हटाए.

आपको बता दें ओलावृष्टि के दौरान कितने लोगों के कारों के शीशे टूट गए हैं. अप्रैल के एस्बेस्टस व खपरैल का घर आंधी तूफान की वजह से टूट गए हैं. जिसमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास के घर और कई अन्य जगह में रहने एस्बेस्टस व खपरैल के घर घर टूट गए.

आंधी तूफान की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे लोगों का आवागमन रुक गया है. कई जगहों पर पानी जमा हो गया है इसके वजह से भी लोगों का आवागमन रुक गया है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
27.4 ° C
27.4 °
27.4 °
81 %
2.7kmh
84 %
Sat
31 °
Sun
33 °
Mon
30 °
Tue
28 °
Wed
31 °

Most Popular