Homeप्रदेशझारखंडदुमका जिला में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

दुमका जिला में पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

अक्सर देखा गया है कि पारिवारिक समस्या के वजह से घर में बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे ही पारिवारिक समस्या दुमका में घटी है, जिसमें जमीन विवाद के मामले में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है, क्या है पूरी घटना, विस्तार से पढ़िए,

दुमका जिले में पति-पत्नी की धारदार हथियार से, हत्या कर दी गई है, यह घटना दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जिसमें पति-पत्नी की धारीदार हथियार से, हमला करके जान ले ली गई, सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची, और सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है,

यह भी पढ़ें – भारत में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद भी पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं घटी

यह घटना दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में हुआ है, जिसमें देर रात पति-पत्नी की हत्या हो गई, पति-पत्नी का नाम इस प्रकार से है, मोहन सोरेन और पत्नी बोरोनिका हेंब्रम, मित्र को के परिजनों से खबर मिली की देर रात 12:00 पड़ोसियों ने जानकारी दी, आपके परिवार में भाई के घर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी, जब वे लोग वहां पहुंचे तो उन दोनों की हत्या हो चुकी थी,

इस घटना के साथ थी महिला का चेहरा को बुरी तरह से कुचल दिया गया था, उनका देहांत घटनास्थल में हो गया था, लेकिन मोहन सोरेन की सांस चल रही थी, मोहन सोरेन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, मोहन सोरेन की बहन ने बताया कि मोहन नानी के घर में रहते थे, और उनके मामा से जमीन का विवाद चल रहा था, उनका कहना है की जमीन विवाद के कारण हो सकता है मामा ने इस घटना, को अंजाम दिया है, जिला के पुलिस अधिकारी घटनास्थल में जांच पड़ताल कर रहे हैं !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
90 %
2.9kmh
41 %
Tue
26 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °

Most Popular