Homeप्रदेशझारखंडरांची के तामाड़ क्षेत्र में चैत्र माह के अवसर पर भूत प्रेतो...

रांची के तामाड़ क्षेत्र में चैत्र माह के अवसर पर भूत प्रेतो की बारात निकाली गई

झारखंड रांची के तामाड़ क्षेत्र में चैत्र माह के अवसर पर भूत प्रेतो की बारात निकल गई. इस बारात की वीडियो बहुत वायरल हो रही है.

आपको बता दे यह घटना राजधानी रांची के तामाड़ क्षेत्र की है. इसकी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाई जा रहा है कि लोग भूत प्रेतो का मुखौटा पहनकर हाथ में लाठी डंडा लेकर नाचते गाते जा रहे हैं.

यह लोग चैत्र माह में हर वर्ष भूत प्रेतो की बारात निकलती हैं. इस बारात में भगवान शिव के सैकड़ो भक्त शामिल होते हैं. यहां के लोगों का मानना है की बारात निकलने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और परिवार में खुशहाली आती है.

इसे भी पढ़े- हनुमान जन्मोत्सव के दिन छोटी अयोध्या में शनिवार को 36 के काटकर हनुमान भक्तों ने जन्म उत्सव मनाया

यहां के लोगों के लिए यह एक परंपरा है जिसे भगवान शिव को प्रसन्न किया जा सके. भक्तों का कहना है कि यहां हमारा त्यौहार है इसे हम कोका त्योहार कहते हैं. कई कई पुशतो से इस त्यौहार को मनाया जाता है.

इस पर्व को चैत्र पर्व के नाम से भी जाना जाता है. भूत प्रेत नर कंकाल तांडव करते हुए बारात निकलती हैं और सैकड़ो भक्तजन इसमें शामिल होते हैं. बारात पूरे गांव में घुमाई जाती है. इसके बाद शिव मंदिर में जाकर समापन हो जाती है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
25.4 ° C
25.4 °
25.4 °
90 %
2.9kmh
41 %
Tue
26 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °

Most Popular