विवाहित महिला का अपने ही प्रेमी से प्रेगनेंट होने का मामला सामने आया. प्रेगनेंट होने के बाद अबॉर्शन करने के लिए नर्सिंग होम पहुंची. नर्सिंग होम के बाद अचानक उसकी शव गेहूं के खेत से बरामद हुआ. उसे मामले की पूरी जानकारी आपको देते हैं.
आपको बता दे यह मामला यूपी के प्रतापगढ़ का है विवाहित महिला का पति विदेश में काम करता है और महिला यूपी के प्रतापगढ़ में रहती है. विवाहित में इलाका प्रेम प्रसंग शादी से पहले से था. विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ काफी समय से संपर्क में थी और उसके प्रेमी द्वारा विवाहित महिला प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद 2 अप्रैल को अपने प्रेमी के साथ गर्भपात करने प्रतापगढ़ के लालगंज जिला के एक नर्सिंग होम पहुंची. इसके बाद अचानक क्या हुआ कि उसका शव लालगंज बस स्टॉप के पीछे एक गेहूं के खेत से 2 अप्रैल को बरामद हुआ.
क्या है पूरा मामला यह बताते हैं
विवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ अबॉर्शन कराने नर्सिंग होम पहुंची थी. डॉक्टर से मिलने के बाद अबॉर्शन का प्रक्रिया शुरू हुआ तभी ऐसा हुआ कि महिला का अबॉर्शन करते समय खून अधिक मात्रा में बहने लगा. महिला का खून बहता हुआ देखकर डॉक्टर भी घबरा गए और उसे रोकने की पूरा कोशिश किया. लेकिन रोक नहीं पाए. इसका नतीजा यह हुआ कि विवाहित महिला की मृत्यु हो गई इसके बाद प्रेमी और डॉक्टर ने मिलकर महिला का शव लालगंज बस स्टॉप के पीछे गेहूं के खेत में फेंक दिए.
2 अप्रैल को किसी के द्वारा पता चला की एक अज्ञात महिला का शव गेहूं के खेत में पड़ा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद मावली का खुलासा हुआ इस घटना के खुलासा के बाद डॉक्टर और प्रेमी दोनों गिरफ्तार हो गए हैं. नर्सिंग होम भी सील कर दिया गया है केस के भी छानबीन चल रही है.
