आपको बताते हैं ग्रह हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव डालते हैं. ग्रहों की सीधी चाल में फायदा पहुंचती है तो ग्रहण की उल्टी चाल हमें नुकसान भी पहुंचती है. हम बात कर रहे हैं शनि महाराज की, शनि महाराज जुलाई 2025 में तीन राशियों पर उल्टी चाल चलने वाले हैं, अब यह राशि कौन-कौन सी है, आइए हम जानते हैं इसके क्या प्रभाव पड़ेगा हमारे जीवन पर यह भी जानते हैं.
सबसे पहले कन्या राशि. शनि कन्या राशि के सातवें भाव में वह वक्र करेंगे. शनि देव के प्रभाव से कन्या राशि वाले को व्यापार में सफलता, रोजगार में सफलता, नौकरी में सफलता प्राप्त होगी. आपको बताते हैं शनि के प्रभाव से कन्या राशि वालों के लिए वहां भवन भूमि खरीदने का मौका मिलेगा. कन्या राशि के लिए शनि का प्रभाव बहुत अच्छा होने वाला है. जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं या नया नौकरी ढूंढ रहे हैं. उनके लिए कन्या राशि में शनि का आगमन से नया-नया रास्ता बनेगा.
मकर राशि, मकर राशि के तीसरे भाव में शनि महाराज वक्र चल चलेंगे. शनिदेव के प्रभाव से इन लोगों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी. यात्राएं करने का मौका मिलेगा. परिवार से जुड़ी हुई समस्या दूर हो सकती है. इनको अपने रिश्ते में सुधार लाने का एक मौका भी मिलेगा. व्यापार नौकरी या नया रोजगार ढूंढने वाले के लिए इस समय शुभ रहेगा. मकर राशि में शनि देव का प्रभाव अच्छा माना जा रहा है. मकर राशि के शनि देव का प्रभाव की वजह से समाज में इनकी मान सम्मान में वृद्धि होने वाले हैं.
मीन राशि आपको बता दे, मीन राशि के लोगों के लिए शनि देव का आना सही नहीं माना जा रहा है, कहां जा रहा है कि शनि देव की उल्टी चाल मीन राशि वालों के लिए परेशानी का स्वभाव बन सकता है, लेकिन शनिदेव की मीन राशि में आने से उनकी सेहत अच्छी रहेगी नए-नए लोगों से मुलाकात होगी. व्यापार और नौकरी के दृष्टि से मीन राशि वालों के लिए शनिदेव का प्रभाव अच्छा रहेगा, बिजनेस नौकरी में मुनाफा होने का संभावना ज्यादा है.
इसका निष्कर्ष यह निकल रहा है कि शनि देव की जुलाई 2025 में इन राशियों में प्रवेश करना अच्छा साबित होने वाला है. इन राशियों का शनिदेव के साथ संबंध अच्छा बनने वाला है. आपको बता दे शनि देव कर्मफल दाता है. यह हमारे कर्मों के अनुसार हमें प्रदान करते हैं. इसलिए शनि देव को हम कर्म फल दाता कहते हैं. यह हमारे अच्छे कर्म पर अच्छा प्रभाव डालते हैं और बुरे कर्म पर बुरा प्रभाव डालते हैं.
