मध्य प्रदेश के 52 के घंटा गांव में एक घर के अंदर पिता और दो बच्चे की लाश मिली. घर के पास रहने वाले लोगों को बदबू आ रही थी. तब पड़ोसी ने सबसे पहले पुलिस को सूचित किया. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गया.
आपको बता दे की अंदर कई दिनों से पुरानी लाशें दिखी. देखते ही देखते ही यह बात पूरे गांव में फैल गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया. आपको बता दे मध्य प्रदेश के मऊगंज के गडरा गांव में एक घर के अंदर पिता और दो बच्चे की लाश मिली. घर के आसपास रहने वाले लोगों को बदबू आने लगा तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस के आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया और अंदर देखने पर पता चला की कई दिनों पुरानी लशे पड़ी हुई है. यह लाशे और जिसकी 60 वर्षीय अवसेरी साकेत और 12 वर्षीय बेटी मूलर साकेत और 8 वर्षीय बेटे लाली साकेत की पड़ोसियों द्वारा बताई गई.
मिली जानकारी के अनुसार अवसेरी साकेत की पत्नी का देहांत बहुत पहले हो चुका था. अवसेरी साकेत अपने दो बच्चों के साथ रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मौत कैसे और क्यों हुई. यह किसी को पता नहीं है बस कुछ दिनों से इस घर से अजीब दुर्गगंधा आ रहा था. तब हम लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस प्रशासन आने के बाद दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का नजारा आप लोग के सामने है.
आपको बता दे कि पड़ोसियों ने यह भी बताया कि कुछ दिन से यह लोग दिख नहीं रहे थे तो हम लोग सोच कि सुबह जाते हैं और रात को आ जाते हैं. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने शव को अपनी कब्जे में ले लिया. और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी. पुलिस आसपास के और लोगों से पूछताछ कर रही है. घर कब से बंद है उन्होंने आखिरी बार कब देखा था बच्चों को. इस तरह के सवाल पुलिस पूछताछ कर रही हैं. इस घटना की जांच के पहलुओं पर किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार लाशे पूरी संड गई थी और बदबू आने लगी थी. गांव में तरह-तरह की बातें हो रही है किसी को कोई पता नहीं है कि यह कैसे और क्यों हुआ. गांव के सभी लोग अपना अपना मत दे रहे हैं.
