Homeक्राइमझारखंड के दुमका पुलिस 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, कस्टमर केयर...

झारखंड के दुमका पुलिस 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, कस्टमर केयर बनाकर करते थे ठगी

झारखंड में इन दोनों साइबर अपराधियों द्वारा तहलका मचा हुआ है. साइबर अपराधी हर समय कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दे साइबर अपराधी अलग-अलग पर्लोभन देकर लोगों को ठग रहे हैं. पुलिस साइबर अपराधी पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है. फिर भी कुछ साइबर अपराधी अपने नए तरीके से लोगों को फंसा ही लेते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दुमका पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें से तीन दुमका तीन देवघर और एक पाकुड़ का रहने वाला है. सातो के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल दो लैपटॉप ₹12000 और एक एटीएम बरामद किया है. इस गिरोह के बाकी सदस्य की तलाश पुलिस अभी कर रही है. आपको बता दे थाना प्रभारी एसपी पीतांबर सिंह ने बताया की आदित्य नारायण कॉलेज के पास एक नया मकान में कुछ युवक लैपटॉप के साथ लोगों को अपने जाल में फंसने की साजिश करते हैं.

इसके बाद एसपी ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और सातों को धर दबोचा पहुंचा. आपको बता दे गिरफ्तार साइबर अपराधीओ ने पुलिस को बताया कि वह सभी लोग कस्टमर केयर बनाकर करते थे ठगी. कस्टमर केयर में पहले से पडे हुए मोबाइल नंबर की जगह अपना नंबर डाल देते हैं. इसके बाद जो भी कस्टमर केयर में शिकायत करता है. उसके मोबाइल नंबर को एक एपीके फाइल में डालकर शिकायत करने वाले को लिंक भेजा देते है. लिंक के टच करते ही शिकायत करने वाले का खाता से पैसा निकल जाता है.

गिरफ्तार हुए लड़कों से पूछताछ करने पर पता चला कि दुमका के रसिकपूर निवासी विक्की शर्मा, तेलीपाडा का नीरज का कापरी, काठीकुंड के अंकित कुमार दास, देवघर के खागा का करण कुमार राणा, प्रेम सागर राणा सूरज कुमार और पाकुड़ के राजीव कुमार यह सभी इस अपराध में शामिल है. सभी ने अपना अपराध को स्वीकार किया और उन्होंने बताया कि जनवरी से ठगी का काम कर रहे हैं. बाकी गिरहो की तलाश पुलिस प्रशासन कर रही है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.7 ° C
24.7 °
24.7 °
93 %
1.4kmh
100 %
Wed
25 °
Thu
28 °
Fri
29 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular