चंडीगढ़ के एक भारतीय कर्नल जो की सेना से रिटायर हो चुके हैं. वह भारतीय सेवा में थे. साइबर ठगो ने इसे करोड़ों रुपए ठग लिया. आपको बता दे मामला क्या है. 82 वर्षीय भारतीय सेना के कर्नल और उनकी पत्नी से 3.4 करोड रुपए ठग लिए गए. साइबर ठाकुर ने अपने आप को ईडी का कर्मचारी बात कर उन पर मनी लैट्रिंग का आरोप लगाया.
मामला पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ का है.
साइबर क्राइम के मामले आए दिन सामने आते हैं. उन्होंने नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का इंतजाम कर रखा है. साइबर क्राइम को कंट्रोल करने के लिए साइबर सेल होते हुए भी साइबर ठगो ने अपने लिए हर ताले की चाबी बना रखी है. आपको बता दे भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल और उनकी पत्नी से 3.4 करोड रुपए ठग लिए.
साइबर ठगो ने अपने आप को ईडी का कर्मचारी बाता कर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने पुलिस में केस दर्ज कराया. कर्नलदिलीप सिंह और उनकी पत्नी रनविंदर कौर की कुछ समय पहले ही उनके दो बेटे की मौत हो गई है. दोनों पति-पत्नी अकेले रहते हैं. 18 मार्च को साइबर ठगो का एक कॉल आता है. और वह अपने आप को ईडी अधिकारी बोलता है. कॉल पर उसने बताया कि आपको डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है. साइबर ठगो ने दावा किया कि वह 5038 करोड़ के घोटाले की जांच कर रहे हैं.
इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले से जुड़े एक पीड़ित ने आत्महत्या कर ली है. और एक गवाह की हत्या कर दी गई है. इसके बाद साइबर ठगो ने कर्नल को 18 से 27 मार्च तक डिजिटल अरेस्ट करने का हुक्म दिया. उसने बोला कि 10 दिन तक आप डिजिटल अरेस्ट रहेंगे. आपको अपने घर के अंदर रहना है और किसी भी तरह से लोगों से संपर्क नहीं करना है.
कर्नल ने पुलिस को बताया की 18 मार्च को व्हाट्सएप पर एक कॉल आई थी. वह कॉल मुंबई के केनरा बैंक से थी. उसने बताया कि एक खाते में मनी लांड्रिंग का आरोप लगा है आप पर. साइबर ठग ने बताया कि कर्नल ने अपना खाता 5 लख रुपए में मनी लांड्रिंग करने वाले लोगों को बेची है. इसके बाद उसने यह दावा किया की 2 करोड़ रूपया की मनी लांड्रिंग के लिए आपको 20 लख रुपए कमीशन भी मिले हैं.
इसकी पुष्टि साइबर ठग ने वीडियो कॉल कर के एटीएम कार्ड दिखाया. दावा किया कि 5038 करोड रुपए के घोटाले में आप फंस चुके हैं. इसमें एक व्यक्ति खुदकुशी कर ली है. और एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है जो इसमें फंसे हुए थे. इसके बाद साइबर ठग ने अलग-अलग खातों में पैसा जमा करने के लिए दोनों पति-पत्नी को मजबूर किया कर्नल और उनकी पत्नी ने 3.4 करोड रुपए अलग-अलग खाते में जमा कर दी.
कर्नल चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सेल को शिकायत कि. इसके बाद मामले की जांच हो रही है. कर्नल ने उम्मीद लगाए और प्रशासन को बोला कि हमारी खोई हुई रकम दिलाने में हमारी मदद करें. प्रशासन शिकायत मिलने पर पूरी तरह छानबीन कर रही है और आश्वासन दिया है कि जल्दी जल साजो की गिरफ्तारी होगी.
