साइबर अपराधियों का इन दिनों काफी मामला छाया हुआ है. लोगों को फसाने के लिएनया-नया स्कीम निकले हुए हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया. कानपुर के एक व्यक्ति ने बहुत दिमाग लगाकर ठग से ही ठगी कर ली. क्या है मामला आपको बताते हैं. कानपुर के एक युवक ने दिमाग लगाकर एक साइबर से ठगी कर ली उसको उसी का जाल में फंसा कर ₹10000 ठग लिया.
साइबर ठग ने खुद को बताया कि मैं सीबीआई अधिकारी बोल रहा हूं. तुम्हारे ऊपर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगा है. अगर तुम पैसे नहीं देते हो तो तुम्हें जेल जाना पड़ेगा. साइबर अपराधी ने अपने आप को सीबीआई बात कर भूपेंद्र से ₹ ₹16000 की मांग की. साइबर अपराधी ने अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताकर भूपेंद्र कुमार को बोला कि अगर ₹16000 दे देते हो तो तुम्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा और केस यही रफा दफा हो जाएगा.
भूपेंद्र ने साइबर ठग से बहुत ही चतुराई से बातचीत की. कानपुर के भूपेंद्र ने साइबर ठग से यह बोला ठीक है मैं आपको पैसे दूंगा. और आप केस को रफादफा कर दीजिए. भूपेंद्र समझ चुका था. यह साइबर ठग है मुझे फंसा रहा हैं. इसलिए भूपेंद्र ने बहुत ही दिमाग लगाकर साइबर ठग को पैसा देने के नाम पर अलग-अलग बहाने करके साइबर ठग से ही उल्टा ₹10000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
इसके बाद साइबर ठग खुद को ही ठगा समझ लिया. और वह बार-बार फोन करता रहा आप मेरा पैसा वापस कर दे. परंतु भूपेंद्र ने एक न सुनी. आपको बता दे यह घटना कानपुर के भूपेंद्र की है. जब यह घटना सोशल मीडिया पर छाया तो डीजीपी प्रशांत कुमार और उत्तर प्रदेश की सरकार ने भूपेंद्र कुमार की जम के तारीफ की. भूपेंद्र कुमार से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. बातचीत के बाद भूपेंद्र से सारा घटनाक्रम पूछा. पूरा घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद भूपेंद्र कुमार को डीजीपी प्रशांत कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री असीम अरुण ने भूपेंद्र कुमार को एक कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया.
मंत्री असीम कुमार ने लोगों को बताया कि कैसे भूपेंद्र ने साइबर ठग से बहुत ही चतुराई के साथ ठगी कर ली ₹10000. भूपेंद्र कुमार की यह घटना को लेकर उत्तर प्रदेश में जम के तारीफ की जा रही है.
