Homeकारोबारबैंक से लोन लेने के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाए...

बैंक से लोन लेने के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाए तो बैंक क्या करता है आईए जाने

बैंक से लोन लेने के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाए तो बैंक क्या करता है आईए जाने. बैंक से लोन लेने के बाद अगर व्यक्ति की मौत हो जाए तो बैंक वाला किस से पैसा अपना रिकवरी वसूल करेगा. आईए हम पूरी विस्तार से जानते हैं कि बैंक वाला अपना ईएमआई कैसे वसूल करता है. अगर लोन लेने वाले व्यक्ति लोन लेने के बाद अगर मृत्यु हो जाती है तो बैंक सबसे पहले ग्रांटर से रिकवरी करने का कोशिश करता है. या आपके द्वारा लोन लेने के समय सिक्योरिटी दिया हुआ तो उसे पहले रिकवरी करेगा. इसके बाद आपकी संपत्ति जो अपने बैंक में गिरवी रखी हो उससे वसूल करेगा. लोन का इंश्योरेंस है आपका तो उसके द्वारा आपका पैसा वसूल करेगा.

लोन नहीं चुकाए जाने पर बैंक ग्रांटर से कैसे रिकवरी करता है.
अगर लोन लेने वाला व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है लोन लेने के बाद तो आपने जिससे ग्रांटर बनाया है. बैंक सबसे पहले उसे बात करेगा. इसके बाद उससे पैसे वसूलने का कोशिश करेगा. आपको बता दें. लोन लेते समय किसी भी व्यक्ति को ग्राइंडर ना बनाएं और खुद भी ना बने अन्यथा आप भविष्य में फंस सकते हैं. बैंक लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद सबसे पहले ग्रांटर का दिया हुआ नाम से पैसा सुनने का कोशिश करता है.

बैंक आपकी संपत्ति कैसे जप्त करता है.
अगर आप लोन लेने के बाद आपकी मृत्यु हो जाती है तो सबसे पहले बैंक ग्रांटर के बाद आपकी संपत्ति पर कब्जा करता है. जैसे आपके पास घर हो, गाड़ी हो या गोल्ड हो या किसी प्रकार का जमीन हो उसे पर कब्जा करके उसे नीलाम कर देता है उसे बेच देता है. और बेचने के बाद अपनी पैसा वसूल करता है.

बैंक इंश्योरेंस से पैसा कैसे वसूलत है
आपको बता दें कि अगर आपको लोन लेने के बाद आपकी मृत्यु हो जाती है तो. बैंक सबसे पहले आपकी ग्रांटर और संपत्ति को कब्जा करेगा ही इसके अलावा आपके इंश्योरेंस पर भी वह कब्जा कर लेता है. बहुत सारे बैंक ऐसे करते हैं कि लोन लेने के समय लोन के रूप में एक इंश्योरेंस भी करवाते हैं. इससे बैंक वाला का कोई टेंशन नहीं होता है. इंश्योरेंस कंपनी पूरा लोन चुका देती है. यही कारण है कि बड़े-बड़े पैसे होम लोन या प्रॉपर्टी लोन का इंश्योरेंस होता है.

आपको बता दे कि यह सब भी नहीं होने के बाद भी बैंक चुप नहीं बैठता है. अगर आप लोन ले चुके हैं और आपकी मृत्यु हो जाती है तो बैंक चुप नहीं बैठता है. वह ग्रांटर से अगर वसूल नहीं कर पता है तो, संपत्ति पर कब्जा करता है. अगर संपत्ति से वसूल नहीं कर पता है तो, इंश्योरेंस से कब्जा करता है. इंश्योरेंस से अगर वसूल नहीं कर पता है तो, बैंक सीधे कोर्ट जाता है. कोर्ट जाने के बाद कानूनी कार्रवाई करता है. तथा अन्य केसे भी लगता है. आप काम से कम लोन लेने से पहले अपना दिमाग का इस्तेमाल करें और सही जानकारी लेने के बाद लोन ले. लोन लेने के पहले सभी चीजों का सही से आकलन करें. और इसके लोन बाद समय पर ईएमआई भरे हैं. अपना इंश्योरेंस करा कर रखें ताकि आपके ना रहने पर आपकी फैमिली को कोई परेशानी ना हो सके.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
55 %
1.6kmh
7 %
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
42 °
Mon
44 °
Tue
44 °

Most Popular