Homeप्रदेशझारखंडबिहार में आज ईद शांतिपूर्वक मनाई गई लोग एक दूसरे को बधाइयां...

बिहार में आज ईद शांतिपूर्वक मनाई गई लोग एक दूसरे को बधाइयां दे गले मिले

बिहार में आज ईद शांतिपूर्वक मनाई गई लोग एक दूसरे को बधाइयां दे गले मिले. बिहार में आज तरके शांतिपूर्वक माहौल में ईद मनाई गई लोग एक दूसरे के गले मिले और ईद की बधाइयां दी भाईचारा का संदेश दिया. आपको बता दें आज 31 मार्च को पूरे भारत में ईद मनाई जा रही है. ईद के शुभ अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और ईदी बाटी जा रही है. बिहार में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया.

बिहार के मस्जिदों में नमाज अदा किया क्या एक दूसरे का गले मिले एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी आज सुबह सभी ईदगाह 7:00 बजे से ही नमाजियों से भर गया. ईद के शुभ अवसर पर 30 मार्च को सभी के घरों में ईद की ढेर सारी खरीदारी की गई और आज सुबह नमाज अदा करने के बाद ईद मनाई गई. आपको बता दें इस अवसर पर सभी जगह कमेटी बनाई गई थी.

कमेटियों के द्वारा ईद के शुभ कामनाएं दी गई और नमाजियों को भाईचारा का संदेश दिया. बिहार के मोतिहारी जिले में कमेटी के द्वारा नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा गया की हिंदुस्तान में अमन और शांति की दुआ मांगे आपसी भाईचारा कयामत रहे इसकी हम कामना करते हैं. आपको बता दे ईद की नमाज बिहार के पटना, छपरा, सीतामढ़ी जिला, मोतिहारी, सिवान, बथना प्रखंड ताजपुर, कैमूर जिला सहित अन्य जिलों में शांतिपूर्वक ईद मनाई गई. सोमवार को आज लोगों ने धूमधाम से ईद मनाई गई. जिसमें बड़े बच्चे बूढ़े नए वस्त्र पहन कर एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी और सेवई खिलाकर आपसी खुशी मनाएं.

आपको बता दे, ईद क्यों मनाई जाती है
30 दिन का रमजान के बाद ईद मनाई जाती है. 30 दिन तक नमाजजिओ द्वारा नमाज पढ़ी जाती है. इसके बाद ईद का चांद देखने के बाद एक दूसरे को बधाइयां देने के बाद ईद मनाई जाती है. माना जाता है कि मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रसव के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितरत का उत्सव शुरू हुआ था. पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई जीतने के बाद वापस अपने शहर को आए. इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया. इस जीत की खुशी में लोगों ने अपने शहर में एक दूसरे को सेवइयां खिलाई. इसी की उपलब्ध में आज तक ईद मनाई जाती है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
92 %
2.3kmh
30 %
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular