मसूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, 31 मार्च को ईद के शुभ अवसर पर बड़ा तोफा दिया, कपिल शर्मा की पहली फिल्म किस-किस को प्यार करूं उसका सेकंड पार्ट, लुक शेर हो रहा है फिल्म के नए पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हे बने नजर दिखाई दे रहे हैं, फोटो लुक में कपिल शर्मा डरे हुए और सहमे हुए दिख रहे हैं और उनके साथ घूंघट में कौन है इसका आज पता नहीं चला है किस किसको प्यार करूं 2 कपिल शर्मा की दुल्हन कौन बनी है इसकी जानकारी अभी नहीं पता चली है

फिल्म के पहले भाग में कपिल शर्मा ने अपने फैंस को बहुत हंसाया था फिल्म बहुत मजेदार थी अब किस-किस को प्यार करो 2भी बहुत मजेदार शायद होने वाली है, मूवी का पार्ट 2 का फर्स्ट लुक ने धमाका मचा दिया है, लोग बेसब्री से मूवी का इंतजार कर रहे हैं,
कपिल शर्मा के सभी फ्रेंड के सभी से मूवी का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें आशा है कि उन्हें मूवी का थोड़ा-थोड़ा अपडेट मिलते रहेगा, अभी मूवी लांच होने का कोई डेट फिक्स नहीं हुआ हैफिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं