रोहतास में बालू माफिया खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, बिहार के रोहतास में अवैध बालू को लेकर वेर्चस्व की लड़ाई में माफिया खुलेआम दे रहे हैं पुलिस वालों को धमकी, यह अभी-अभी की खबर है डालमिया थाना क्षेत्र का है जहां स्टेशन रोड में बालू लेते ट्रैकों के चालक के साथ मारपीट करने वहीं से झड़प हो गई है,पुलिस प्रशासन वहां पहुंचे तो कुछ लोग प्रशासन से ही उलझ गए,

घटना बुधवार की शाम की है, डालमिया नगर स्टेशन रोड से बड़ी संख्या में बालू से लादे गाड़ियों के लेकर स्टेशन के समीप बवाल उठा, कुछ अपराधी फरार हो गए जिसकी पहचान डालमियानगर वह स्टेशन रोड निवासी के रूप में हुआ है, इसी दौरान एसपी रोशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ले रहे थे
चार लोगों को किया गया है गिरफ्तार, सूचना मिलने पर डालमियानगर थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंचती है उसके बाद दो गुटों के लोग पुलिस वालों पर हमला करने लगते हैं तभी पुलिस वालों ने अपनी शक्ति दिखाए के लोगों को वहां से भगा दिया, घटनास्थल पर फॉर्च्यूनर गाड़ी समय तीन लग्जरी वाहनों को जप्त कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
इन लोगों की की गई है गिरफ्तारी, पुलिस ने डाल मियां नगर निवासी सुमित कुमार सिंह, चंद्रधारी सिंह, सोमराज सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उन लोगों के गाड़ी में हॉकी डंडा समेत बहुत धारदार हत्यार थे !
