Homeप्रदेशबिहारबिहार में नशे के धुत में एक लड़के ने पीट कर अपने...

बिहार में नशे के धुत में एक लड़के ने पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी

बिहार के एक लड़के ने अपने पिता को पीट पीट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की लड़की पूरे नशे में था नशे में धुत होकर अपने पिता और अपने माता को बुरी तरह मारा. जिसमे पिता की मृत्यु हो गई और पिटाई में मां घायल हो गई.

क्या है मामला आइए जानते हैं
बिहार के सिवान जिले में एक नशेड़ी बेटा ने नशे में धुत होकर अपने बाप को इतना मारा की बाप मर गए. सिवान जिले के भाव राजपुर गांव में आए दिन एक बेटा शराब के नशे में अपने घर वालों से लड़ाई झगड़ा करता था.

मिली जानकारी के अनुसार बेटे की पिटाई से मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. बाप की हत्या करने के बाद नशेड़ी बेटा फरार हो गया है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया. थाना प्रभारी ने बताया  किताबुद्दीन अंसारी ने अपने पिता कन्हैया अंसारी और माता हदीशन खातून को रात में नशे की हालत में इतनी पिटाई की पिता की मौत हो गई और माता गंभीर रूप से घायल हो गई. पिटाई करने के बाद बेटा नशेड़ी फरार हो गया.

पुलिस प्रशासन ने कई जगह पर छापामारी की और नशेड़ी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है की रात को नशे के हालात में बेटे ने पहले मां से गाड़ी की चाबी मांगी. जब मां ने बताया कि गाड़ी उसका छोटा भाई लेकर गया है तो गुस्सा में आग बबूला हो गया और मां की पिटाई करने लगा इसी बीच बचाव करने आए पिता को वह बेरहमी से पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह जिले के पंचबा थाना क्षेत्र में खुशी मार्ट में भीषण आग लग गई

बेटे की पिटाई से मां गंभीर रूप से घायल हो गई और पिता बेहोश हो गए हैं. कुछ लोगों को इसकी सूचना मिली तो दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों को लेकर जब अस्पताल पहुंचे तो रास्ते में पिता की मौत हो गई. मां को पटना रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी की चाबी नहीं मिलने की वजह से नशेड़ी बेटे ने अपने घर में हंगामा किया और इस हंगामा में मां और बाप को पीट दिया. दोनों को पिटाई करने के बाद बेटा नशेड़ी फरार हो गया. जिसे पुलिस प्रशासन ने छापामारी के द्वारा गिरफ्तार किया.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular