लाल यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई. पटना अस्पताल से एम्स भर्ती कराया गया यह बात तेजस्वी यादव ने बताया है. रजत सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बुधवार को बिगड़ गई थी. उन्हें पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन पटना अस्पताल में इलाज की व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया.
आपको बता दे सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने से पटना के एक निजी पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनका इलाज चला और थोड़ी स्थिति में सुधार आने के बाद उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया. सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली एम्स पहुंचे. इसके बाद उनका इलाज एम्स के अस्पताल में शुरू हुआ. सुप्रीमो लालू यादव पटना से बेहतर इलाज के लिए फ्लाइट के जरिए दिल्ली आएं.

पटना के अस्पताल के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को एम्स भेजने का फैसला लिया था. उनका कहना था कि लालू यादव को पहले से बहुत सारी बीमारियां हैं. किडनी ट्रांसप्लांट और डायबिटीज का भी बात सामने आया. डॉक्टर ने कहा लालू यादव की बीपी काफी कम हो गई है परंतु अभी नियंत्रण में है. बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया. दिल्ली पहुंचने के क्रम में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद थी.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी दी और कहा की लालू यादव के कंधे और हाथ पर घाव हो गए हैं. उसकी वजह से उन्हें बहुत सारी परेशानियां हो रही है लाल यादव की बीपी भी कम हो गई थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पटना के डॉक्टरों ने चेकअप और इलाज किया. इसके बाद तेजस्वी यादव ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट और डायबिटीज की सर्जरी भी हुई है. अभी काफी सुधार है लेकिन इससे भी बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने उन्हें दिल्ली एम्स लेकर आए हैं.
