मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गया में कठौतिया गांव में शुक्रवार दोपहर को करीब 30 बीघा में लगी फसल के खेत में आग लग गई. आसपास के ग्रामीणों ने बताया आग सबसे पहले झाड़ी में लगी थी. जो देखते-देखते विकराल रूप धारण कर ली. और करीब 30 बीघा में लगे फसल तक पहुंच गई. आज हवा के तेज के झोंके से आगे बढ़ती गई. आग इतनी तेज थी की खेतों को अपनी चपेट में लेती गई. देखते-देखते गेहूं के सारे फसल जलकर राख हो गए.
ग्रामीणों और किसानों ने काफी प्रयास किया. लेकिन आग बुझाने में सफलता हासिल नहीं मिली है. आग लगने से परेशान ग्रामीणों और किसानों के दिमाग में यह भी नहीं आया की दमकल टीम को खबर कर दें. सारी फसल जल गई तब दमकल टीम को खबर किया गया.
आपको बता दे आग लगने से लगभग 28 किसानों की फसल जल गई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कम से कम 15 से 20 लाख का फसल बर्बाद हो चुकी है. आग लगने के कारण किसान काफी परेशान हो चुके हैं. किसान के परिवार वाले भी काफी परेशान है. उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई का समय आ चुका था तभी आग लग गई. अब हम लोग सब बर्बाद हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. किसानों का आश्वासन भी दिया गया की आपदा कोष से आप लोग को सहायता राशि दिलवाया जाएगा.
