बिहार के कैमूर में अजीबोगरीब मामला नजर आया है, यहां पुलिस वाले पर मारपीट का आरोप लगा है, यह घटना मोहनिया के चांदनी चौक का है, जहां मोहनिया की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर लेकर भभुआ की ओर जा रहा था

आरोप पुलिस वाले के ऊपर है कि इसी दौरान संतोष कुमार ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की, ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस वाले के ऊपर लगाए पैसा मांगने का आरोप, ड्राइवर ने बताया कि सिपाही ने ट्रैक्टर वाले को किनारे से गाड़ी ले जाने के लिए कहा,तभी इंस्पेक्टर आए और उसे ₹500 मांगे, ड्राइवर ने ₹500 पुलिस वाले को नहीं दिया जिसके कारण पुलिस वाले ने ड्राइवर के ऊपर डंडा मार दिया
और चालान भी काट दिया, ड्राइवर का कहना है कि मैं जांच की कार्रवाई की मांग करता हूं, वहीं पुलिस वाले अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि जनता झूठ बोल रही है जनता का काम है आरोप लगाना, मारपीट के दौरान लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ लगी और चांदनी चौक में भी जमा हो गया, गाड़ियों की जाम लग गई,कुछ देर के बाद समझाने से लोगों के भीड़ हटी !
