बिहार के बगहा में शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति को पुलिस वाले ने दबोचा, शराब तस्कर करने वाली व्यक्ति, का पीछा करते-करते पुलिस वेन पलट के गिर गई, लेकिन फिर भी पुलिस वाले हिम्मत ना हारे और, बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया गया
पुलिसकर्मियों को चोट आई है, क्योंकि उनकी गाड़ी 10 फीट खाई में पलट गई थी, जानकारी के मुताबिक शराब की तस्करी करने वाला व्यक्ति अपने झोला में शराब लेकर गांव के घर में डिलीवरी करता था, जो पुलिस के हाथों में आ गया है, पुलिस गाड़ियों की जांच पड़ताल करी थी तभी पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति भागना शुरू कर दिया पुलिस वाले व्यक्ति को देखकर उसका पीछा करने लगे, उसे व्यक्ति पर शक हुआ कि उसके पास शराब हो सकता है
उसके बाद पुलिस वाले उसका पीछा कर रहे थे, फिर पुलिस वाले का वेन पलट गया, शराब तस्करी करने वाले व्यक्ति भी गिर गया गाड़ी से लेकिन वह झोला छोड़कर भागने लगा, लेकिन पुलिस वाले भी काम नहीं दौड़कर उसे व्यक्ति को पकड़ लिया गया, उसके झोले में से 17 बोतल अंग्रेजी शराब के मिले हैं, पुलिस ने युवक का पहचान विकास यादव के रूप में किया है,पुलिस कार्यवाही कर रही है, पूछ ताचकरेगी यह सर आपकी बोतल है वह कहां से लाया है

