Homeप्रदेशबिहारखुशी में चलाए गए गोली सुखदेव ठाकुर की जान ले ली, क्या...

खुशी में चलाए गए गोली सुखदेव ठाकुर की जान ले ली, क्या है पूरी खबर पड़े

बिहार के नालंदा में इस वक्त बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या हुई है, को जानकारी दे दे कि यह घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव की है, मृतक की पहचान राजगढ़ थाना क्षेत्र के कृपा बीघा गांव के निवासी सुखदेव ठाकुर के रूप में हुई है, यह घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची

और मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए, अस्पताल भेज दिया गया, मृतक के पुत्र प्रमोद शर्मा ने बताया है, उनके माता-पिता जजमानी के लिए सिथौरा गांव गए हुए थे, और सुबह उनहै यह सूचना, मिला कि उनके पिताजी सीढ़ी से गिर के स्वर्गवासी हो गए हैं, परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और कार्रवाई होने शुरू हो गई

वहीं सूत्रों से सभी को जानकारी मिली है की शादी समारोह में खुशी के माहौल में बंदूक चलाए गया था, इसके दौरान सुखदेव ठाकुर को गोली लगने से मौत हो गई, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच में पैसे का लेनदेन होकर मामला को सुलझाया गया है, राजगढ़ थाना अध्यक्ष रमन कुमार जी का कहना है कि यह गोली मारकर हत्या किया गया है, देर से शादी में जाने के कारण उन्हें गोली मारी गई है, पुलिस को आवेदन मिलने के बाद पूरी कार्रवाई करेगी, फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद साव उनके पुत्र को सौंप दिया गया है

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
24.7 ° C
24.7 °
24.7 °
94 %
1.9kmh
100 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
31 °

Most Popular