मंईया सम्मान योजना को लेकर 2 लाख महिलाओं ने यह गलती कर दी है. जिसके वजह से अब नहीं आएगी राशि. आईए जानते हैं पूरी विस्तार से मंईया सम्मान योजना के लिए महिलाओं ने जो आवेदन करते समय गड़बड़ी कर दी है. इसकी वजह से उन्हें सत्यापन के लिए दोबारा फॉर्म भरना के लिए बताया गया था. सत्यापन फॉर्म फॉर्म भरने के बाद भी महिलाओं ने बहुत बड़ी गलती कर दी है.
मंईया सम्मान योजना के 2 लाख महिलाओं की राशि होल्ड कर दी गई है. अब उनके खाते में नहीं आएगी पैसा. आपको बता दे यह गलती क्या-क्या हुई है.

पहला गलती बैंक खाते का सत्यापन नहीं हो पाना महिलाओं द्वारा राशि ट्रांसफर करने के लिए जो बैंक खाता दिया गया था. उनका सत्यापन नहीं हो पाया. जिस बैंक का खाता संख्या था. आईएफएससी कोड उसे बैंक का नहीं था. इस कारण मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं जा पाई.
दूसरा गलती सत्यापन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं कर पाना. महिलाओं द्वारा सत्यापन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने से उनका राशि होल्ड कर दी गई है.
तीसरी गलती सबसे बड़ी गलती सत्यापन के समय महिलाएं द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम एक साथ मैच नहीं होने पर उनका पैसा होल्ड कर दिया गया है. आधार कार्ड पर अलग नाम है और राशन कार्ड पर अलग नाम है इसके वजह से उनका पैसा होल्ड हो चुका है.
मंईया सम्मान योजना के महिलाओं के लिए सत्यापन चल रहा था. इस दौरान पाया गया की 2 लाख महिलाएं ऐसी है जिनका सत्यापन फार्म में गड़बड़ी हुई है. सत्यापन फार्म के दौरान जो सामान्य गलतियां सामने आई है वह इन तीनों में से है नाम का एक मत नहीं हो पाना. सिगनेचर फार्म पर नहीं हो पाना. बैंक खाता सत्यापन ना हो.
आपको बता दे 16 लाख महिलाएं जिन्होंने अपना खाता आधार से लिंक नहीं कराया. उनके खाते में पैसे डालने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्दी उन लोगों के खाते में तीन माह की राशि चली जाएगी. बस 2 लाख महिलाएं ऐसी बची जिनके खाते में पैसे नहीं जा सकते हैं. अब आपको झारखंड सरकार का अगला आदेश का पालन करना होगा. संभव है तभी कुछ निष्कर्ष निकाल पाएगा.
