Homeप्रदेशझारखंड14 अप्रैल को गिरिडीह जिले में मनाया गया भोक्ता महापर्व

14 अप्रैल को गिरिडीह जिले में मनाया गया भोक्ता महापर्व

14 अप्रैल को गिरिडीह जिले में मनाया गया भोक्ता महापर्व, भोक्ता महापर्व एक लोक कथा और एक बहुत ही पारंपरिक त्यौहार है, जो गिरिडीह जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, गिरिडीह, डुमरी विधायक जयराम महतो, शामिल हुए थे,

वे भी पारंपरिक त्यौहार को मनाये,भोक्ता महापर्व में भोक्ता को लंबी ऊंचाई पर बांध के झुलाया जाता है, और लोग ऊपर से फूल का पवर्षा करते हैं, डुमरी विधायक जयराम महतो भी झूला झूले और ऊपर से लोगों के ऊपर फूल फेके,जयराम महतो ने ईश्वर से प्रार्थना की की लोक कल्याण के लिए,

भोक्ता मंडा के नाम से भी जानते हैं,भोक्ता या मंडा पूजा भगवान शिव शंकर को, समर्पित है, लोग शिव भगवान को प्रश्न करने के लिए बहुत ही यातनाओं से गुजरते हैं, भक्त अपने शरीर पर त्रिशूल आर पार करते हैं, और विधि विधान से रीति रिवाज से भगवान शिव शंकर की पूजा आराधना करते हैं,

बहुत सारे जगह पर अंगारों पर लोग खाली पांव चलते हैं, यह परंपराएं बहुत ही वर्षो से चली आ रही है, तीन दिन तक चलता है जो की डुमरी विधानसभा में देखने को मिला, यह पर्व झारखंड के साथ-साथ कहीं राज्यों में मनाया जाता है, मंडा पूजा के शुभ अवसर पर बहुत जगह मिले भी आयोजित किए जाते हैं !

यह भी पढ़ें -भारत में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद भी पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं घटी

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular