झारखंड के हजारीबाग जिले में एक बहुत ही, अजीब घटना घटी है, इसमें नाबालिक बच्चियों की शादी कर दी जा रही थी, क्या है पूरी खबर जाने विस्तार से, हजारीबाग में बच्चियों की बाल विवाह से बचाया गया, टाटी झरिया में बाल संरक्षण टीम और प्रशासन की मदद से बाल विवाह को रोका गया, और बच्चे को इस मुसीबत से बचाया गया
चाइल्ड हेल्प नंबर की मदद से और प्रशासन की मदद से हजारीबाग में चार बेटियों को बाल विवाह करने से बचाया गया, इस घटना से बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के द्वारा हजारीबाग के चार बेटियों को बाल विवाह करने से रोका गया और उनके जीवन को बचाया गया, इसमें से एक लड़की टट्टी झरिया प्रखंड की थी जो शादी होने से डेढ़ घंटे पहले उन्हें बचाया गया, और दूसरी बच्ची विष्णुगढ़ प्रखंड के अल खरीद खुर्द गांव के नाबालिक बच्ची दसवीं की छात्रा है उसे बाल विवाह से बचाया गया
जिसकी शादी 19 अप्रैल को बगोदर में होनी थी, बाल विवाह एक कानूनी अपराध है जिस मां-बाप को भी रोकना चाहिए, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद ने लोगों से अपील की है, अगर आसपास के एरिया में बाल विवाह जैसी घटनाएं सामने आ रही है यह जानकारी है तो चाइल्ड हेल्प नंबर 1098 पर कॉल करके उन्हें सूचना दिया जाए, जो लोग बाल विवाह कर आएंगे उनको भी सजा होती है, बाल विवाह करने से मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से तकलीफें होती है जिसके वजह से बच्चे को जीवन में बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ता है, इसीलिए हजारीबाग में बाल विवाह जैसी अपराध को रोकने के लिए प्रशासन भी सतर्क है !
