Homeप्रदेशझारखंडहजारीबाग में बदमाशों ने गोली मारकर शंकर रविदास की हत्या कर दी...

हजारीबाग में बदमाशों ने गोली मारकर शंकर रविदास की हत्या कर दी और पैसे लेकर भाग गए

हजारीबाग में बहुत ही बड़ी घटना सामने आई है, हजारीबाग में पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास के दिन में गोली मारकर हत्या कर दी अज्ञात बदमाशों ने, बताया जा रहा है कि रविदास शंकर, पैसों से भरा हुआ बैंग लेकर बैंक जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर गोली चलाकर पैसा लूटकर भाग गया,यह घटना इचाक प्रखंड की है

यह घटना से सीजआ स्कूल के पास हुई है, इसमें दो अपराधी बाइक से, पहुंचे थे, जो पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास की गोली मारकर हत्या कर दी, मौके पर उनकी मृत्यु हो गई, रविदास शंकर बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे, रविदास शंकर को तीन गोली मारी गई है, मैनेजर लगभग 12:00 बजे बैंक जा रहे थे पैसा जमा करने के लिए, क्योंकि 2 दिन से बैंक बंद था तो जितना भी पेट्रोल पंप में पैसा जमा था सब कोई खट्टा करके बैंक जा रहे थे जमा करने के लिए, अभी तो अपराधियों ने उन पर गोली मारकर के हत्या कर दे पैसा लेकर जंगल की ओर भाग गए

पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने के बाद हजारी एसपी अरविंद कुमार सिंह घटना स्थल के और गए, पर जाँच पड़ताल करने लगे, यह बातें तेजी से स्थानीय लोगों तो फैल गई, लोग बहुत आक्रोश हुए और पुलिस प्रशासन से जांच प्रचार करने की, मांग रख और बदमाशों को पकड़ने को कहा

ऐसी वारदात है खूब देखने को मिल रही है, आए दिन बदमाश लड़के किसी को गोली मार के हत्या कर दे रहे हैं, लूट मचा रहे हैं !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
92 %
2.3kmh
30 %
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular