सोमवार 14 अप्रैल को धनबाद जिले में बारिस के वजह से कई घरों में पानी घुसा, आंधी तूफान की वजह से जनता जिले में लोग हो चुके हैं परेशान बिजली भी कटी रहती है, धनबाद में एक विशालकाय पेड़ गिरने से, क्षतिग्रस्त हुआ कार यह घटना लॉय बाद थाना क्षेत्र के साथ नंबर मोहल्ले में हुआ है, बताया जा रहा है कि यह गाड़ी डॉक्टर आफाक खान की है,
पेड़ गिरने से गाड़ी का पिछला भाग टूट गया है साथ-साथ एक घर में पेड़ गिरने से, व्यक्ति का घर का ऑलवेस्टर टूट गया, जिसके वजह से वहां बिजली काट दी गई है और पूरा एरिया अंधेरा हो गया है, रात में, आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि इस घटना से जान मन और पैसों की बहुत हानि हुई है, समय पर वन विभाग ना पूछने से प्रशासन न पहुंचने से ग्रामीण हुए हैं नाराज और वन विभाग से अपील किया कि जल्दी से जल्दी समस्याओं का समाधान किया जाए,
रोड से पेड़ सब काट के हटाया जाए, और एक घटना सामने आई है जो लोग निचले हिस्से में रहते थे उनके घरों में पानी घुस गया है, पूरा मेहनत करने के बाद भी घर से पानी को बाहर नहीं निकाल पाए, मौसम विभाग के अनुसार बहुत सारी जिलों मे भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, और कहां गया है बड़े-बड़े पेड़ के सामने और बिजली गिरने जैसा समस्या के जगह में ना खड़े रहे नहीं तो जान मान की हानि हो सकती है !