Homeप्रदेशझारखंडलोहरदगा के कैरो में अपराधियों ने एक मिस्त्री के साथ मारपीट की

लोहरदगा के कैरो में अपराधियों ने एक मिस्त्री के साथ मारपीट की

लोहरदगा जिले में एक गरीब मजदूर की मिस्त्री की पिटाई कर दी गई, कुछ अपराधियों ने मिलकर परियोजना स्थल पर पहुंचे और मिस्त्री की पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया, कार्यस्थल पर की मशीनी को जलाने का भी प्रयास करने की धमकी दी गई, यह घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है

घटना यह है कि नंदिनी नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि करो थाना क्षेत्र के झारखंड आवश्यक बालिका विद्यालय के समीप है, पीड़ित का कहना है कि उसके फोन से 18000 रुपए भी ट्रांसफर कर लिया गया, पीड़ित व्यक्ति का नाम है मोहम्मद वसीम, मोहम्मद वसीम का कहना है कि रात में उसे कॉल आया और उसे बाहर आने को कहा गया

इसके बाद वह बाहर जब निकला तो उसने देखा कि 5 6 लोग हथियार पकड़ के खड़े थे, उन बदमाश लोगों ने उसे सड़क की तरफ आने को कहा जब वह मना कर दे गया तो जबरदस्ती उसे पकड़ कर सड़क की ओर ले गए और मोबाइल छीन लिया, उसका अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर लिए, यह सब कुछ काम नहीं था कि उन्होंने उसके कार्यस्थल के मसीनो को जलाने की धमकी दी, यह सब घटना की सूचना करो थाना को दिया जा चुकी है, पुलिस इस मामले की पड़ताल खोजबीन कर रही है !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular