Homeप्रदेशझारखंडरांची में धूमधाम से और शांतिपूर्वक मनाया गया रामनवमी लोगों ने एक...

रांची में धूमधाम से और शांतिपूर्वक मनाया गया रामनवमी लोगों ने एक दूसरे के ऊपर भाईचारा का भी अच्छा संदेश दिया

रांची में 6 अप्रैल को रामनवमी और शोभायात्रा धूमधाम से मनाया गया. 6 अप्रैल को पूरे भारत में रामनवमी का जन्म उत्सव और शोभायात्रा के रूप में मनाया जाता है. झारखंड के रांची रामनवमी का शोभायात्रा रांची के डीसी के निरीक्षण में धूमधाम से मनाया गया. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सावधान थी. चारों तरफ प्रशासन की नजर थी. जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकता के अनुसार रामनवमी और रामनवमी के शोभायात्रा के दौरान होने वाली जरूरत को चारों तरफ से पूरा किया गया.

रामनवमी के जुलूस के साथ रांची के डीसी साहब हर समय अपने निरीक्षण में शोभायात्रा का प्रबंध कर रहे थे. इस रामनवमी में प्रेम और भाईचारा का भी मिसाल दिया गया. जिसमें मुस्लिम भाइयों द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा की गई. एकता का मिसाल देते हुए सेंट्रल मोहर्रम कमेटी एवं अन्य कमेटी का द्वारा भी शोभायात्रा में योगदान दिया गया.रांची रोड में श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति, महावीर मंडल रांची महा नगर के द्वारा भी बेहतर योगदान दिया गया.

रामनवमी शोभायात्रा का उत्सव पूरे धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक भाईचारे के साथ मनाया गया. आपको बता दे इस मौके पर उपयुक्त एवं डीआईजी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी विभिन्न स्थानों पर अपना भूमिका निभा रहे थे. रामनवमी जुलूस का चारों तरफ से निरीक्षण कर रहे थे. जिला प्रशासन की पूरी टीम एक बेहतर व्यवस्था के लिए लगी हुई थी.

राम भक्तों का आगमन से लेकर जुलूस की शोभायात्रा तक हमारे प्रशासन द्वारा बेहतर भूमिका निभाई गई है. सुरक्षा की बेहतर इंतजार की गई थी ताकि राम भक्त को किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ ना हो. आपको बता दें रांची अपने पुरानी परंपरा और आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए यहां हर धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.

सभी धर्म के लोग एक दूसरे का पर्व को धूमधाम से मानते हैं और उनका सहयोग करते हैं. 2025 में भी रामनवमी के दिन शोभा यात्रा के दौरान भाईचारा का संदेश देते हुए सभी धर्म के लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाई और लोगों का सहयोग किया.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
92 %
2.3kmh
30 %
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular