मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सरकार का समस्या और बढ़ती जा रही है. हेमंत सरकार जहां महिलाओं कि सुविधा के लिए मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया था. वहीं महिलाओं के द्वारा अब हेमंत सरकार की यह योजना परेशानी का सबब बनती जा रहा है.
क्या है पूरा मामला यह बताते हैं
मंईयां सम्मान योजना को लेकर जमशेदपुर शहर में सैकड़ो आदिवासी महिलाएं ब्लॉक कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर अपने अधिकार की मांग पूरी करने की जिद कर रही है. इसके बाद टाटा हटा रोड को महिलाओं ने पूरा जाम कर दी है. मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं के प्रति जो भावनाएं हैं उन्हें समझ पाना थोड़ी मुश्किल है. जहां एक तरफ जिन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि मिल रही है वह महिलाएं खुश है. तो दूसरी तरफ जिन महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है वह काफी निराशा है.
मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की वजह से नाराज महिलाओं ने अपना उग्र रूप प्रधारण कर सड़क पर उतर गई है. वह अपना अधिकार का मांग कर रही है कि हमें भी मंईयां सम्मान योजना की राशि मिले. महिलाओं का कहना है की हम क्या हेमंत सरकार का दुश्मन है. क्या हम हेमंत सरकार को वोट नहीं देते हैं. नाराज महिलाएं अपनी हक की मांग करते हुए टाटा हटा रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया.
महिलाओं का कहना था कि कई महीनो से वह ब्लॉक कार्यालय का चक्कर काट रही है लेकिन उनकी परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है. उनको सिर्फ घुमाया जा रहा है. इससे नाराज महिलाएं ब्लॉक कार्यालय को घेर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें बुधवार को महिलाओं द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने पर जमशेदपुर के ब्लॉक कार्यालय को सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा घेर लिया गया.
इसके बाद टाटा-हाता रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. महिलाएं द्वारा नारा लगाया जा रहा है. कुछ महिलाओं द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि अच्छे-अच्छे लोगों को पैसा मिल रहा है और हमारे घर में कुछ नहीं है हमारे बच्चे भूखे हैं घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है तो हमें पैसा नहीं मिल रहा है. मंईयां सम्मान योजना का राशि पाना हमारा हक है लेकिन फिर भी इस राशि से हम वंचित है.
पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची महिलाओं को समझाने बुझाने काम की लेकिन महिलाएं तेज धूप में सड़क पर डटी रही. आपको बता दे दोनों तरफ से गाड़ियां पूरी तरह से जाम हो गई. सड़क पर बैठी महिलाओं को पुलिस बहुत मुश्किल से हटाया. इसके बाद में महिलाएं वहां से ब्लॉक कार्यालय को घेर लिया. बहुत मुश्किल से महिलाओं को समझाया गया कि उनका राशि बहुत जल्द आएगा. इसके बाद महिलाओं ने अपना नाम सूची में डालने की जिद्द करते हुए ब्लॉक कार्यालय से घर गई. बहुत सारी महिलाओं का कहना था कि हमारा आवेदन स्वीकार कर लिया गया है लेकिन फिर भी हमारा राशि नहीं आया है अभी तक.
