आए दिन शराब जैसी चीज बहुत सारे परिवार को खत्म कर देती है, शराब के तस्करी एक मामूली बात हो गई है, पुलिस प्रशासन शराब मुक्त राज्य करने के लिए बहुत कार्य करती है, 14 अप्रैल को बोकारो जिले में, शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया गया है,
यह घटना बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो रामगढ़ मुखिया मार्ग स्थित पेटरवार बाजार के समीप पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करने के बाद बहुत सारी मात्रा में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया गया इसकी जानकारी वरिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी दी थी जो बेरमो एसडीपीओ है,
बदमाश इस तरह से शराब की तस्करी कर रहे थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब का तस्करी करने वाले लोग पिकअप और बोलेरो वाहन के जरिए तस्करी कर रहे थे और अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस अधिकारी ने गाड़ी को रोका गाड़ी चेक किया गाड़ी चेक करने के बाद नारियल की बोरी के निचले हिस्से में शराब बरामद की गई, शराब आपको नारियल की बोरी में छुपाया गया था,
कार्टूंस इस प्रकार थी 166 कार्टून में 750 म की कुल 1992 बोतल बरामद की गई, जो कि इसकी बाजार में कीमत लगभग ₹4 लाख तक होगी, मौके पर गाड़ी चालक को पकड़ा लिया गया है, जो कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव का निवासी है, इसका नाम बबलू खुटिया है, पुलिस अधिकारी ने बताया कि बबलू कुटिया पहले भी इस तरह की घटना में जेल जा चुका है बबलू कुटिया का कहना है कि पूछ ताच के मुताबिक शराब को पिकअप वेन के मदद से वह बोकारो से सरायकेला जिले ले जा रहा था, बबलू का कहना है, डिलीवरी जमशेदपुर केमानगो निवासी शंकर के निर्देश पर दी गई थीं !