झारखंड के खूंटी जिले में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में होने वाली घटना के वजह से खूंटी में आज बंदी रखा गया, खूंटी शहर सुनसान, दिख रहा है चहल-पहल नहीं है, बाजार व दुकान में बंद है, पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को धर्म के नाम पर मौत के घाट उतार दिया, यह घटना होने के बाद लोगों में दुख और गुस्सा का भाव है
जिसके वजह से विभिन्न संगठनों ने एक दिवसीय खूंटीबंध बुलाया है जिसका असर गुरुवार को देखा जा सकता है, पहलगाम में यह घटना होने के बाद बहुत सारे संगठनों ने सरकार अपील की है अब बहुत हुआ इस दुख का बदला लेने का समय आ गया है, बिना देर किए दोषियों को मौत के घाट उतारा जाए, पहलगाम में इस तरह की घटना होने के बाद हिंदू संगठनों ने एक दिन की बंदी का घोसणा पुरे जिला में किया है, जिसके वजह से खूंटी जिला आज बंद है सुबह कई लोगों ने दुकान खोला लेकिन संगठनों ने दुकान को बंद कर दिया जिसके वजह से आज छोटे-छोटे दुकान भी बड़े दुकान भी सब बंद है

इस बंदी को मध्य नजर रखते हुए खूंटी प्रशासन ने भी जगह-जगह पुलिस तैनात किए हैं, लोगों का सरकार से अपील है कि ऐसे लोगों को मृत्यु के घाट उतार दिया जाए और शहर में शांति बनाए रखना चाहिए, लोगों ने दोषियों के खिलाफ आक्रोश दिखाई है और कहा है कि सरकार उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए और समाज में सुरक्षा व्यवस्था को जोर दिया जाए !
