पलामू के मोदीनगर टाउन थाना परिसर में, दोपहर को आग लग गई, इस घटना की वजह से बहुत सारी गाड़ियां जल के राख हो गई, जहां यह घटना हुआ है वहां से कुछ दूर पुलिस क्वार्टर है, महिला थाना टीओपी एक है, जैसी घटना की जानकारी मिली दमकल विभाग को बुलाया गया और आंग को बुझने का प्रयास किया गया,
अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है, पुलिस कर्मियों ने बताया कि यह आंग झाड़ियां में लग गए थे, जो धीरे-धीरे वाहनों के चपेट में आ गई, इस घंटा की जानकारी मिलते हैं पुलिस वहां पर पहुंचे और दमकल विभाग को बुलाया गया, आग लगने के कारण कहीं बाइक और चार पहिया वाहन जल गए
इस घटना के बारे में खोजबीन की जा रही है, आग लगने के बाद पुलिस जवानों ने भी आग को बुझाने की पूरा प्रयास किया पुलिस जवानों ने फायर ब्रिगेड के आने से पहले आंग को बुझाने की पूरी प्रयास की, आग लगने के वजह से कितनी गाड़ियां जल के राख है उसका आकलन किया जा रहा है

