Homeप्रदेशझारखंडधनबाद में कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में हुई झगड़ा माहौल हुआ...

धनबाद में कांग्रेस नेताओं के दो गुटों में हुई झगड़ा माहौल हुआ बेकाबू, पत्रकारों पर किया गया हमला

धनबाद जिले में कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा पार्टी के अन्य लोगो के बीच आपस में मारपीट हो गई, धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर घंटे बवाल और हंगामा होते रहा, कांग्रेस के दो गुटों के बीच, आपको बता दिया जाए कि रणधीर वर्मा चौक में कांग्रेस नेताओं ने और कार्य कर्ताओं ने बहुत हंगामा लड़ाई झगड़ा किया

यह सब घटना को कर करते वक्त मीडिया कर्मियों पर हमला कर दिया गया और उनके वीडियो रिकॉर्डर कैमरा को भी तोड़ दिया गया और, मीडिया कर्मी को घायल कर दिया गया, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा के पुत्र और भाई पर दूसरे पद के कांग्रेस कार्यों पर लोहे के रड़ से वार करने का आरोप लगाया गया है, रणधीर वर्मा चौक में बहुत देर तक हंगामा चलते रहे इसे देख लोग डर भी गया

कांग्रेस नेताओं ने आपस में झगड़ा किया और पत्रकारों पर हमला भी किया जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना को रोकने की पूरी प्रयास की लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ, इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली और मामला को शांत करने का कोशिश किया गया, मामला शांत हो गया, पुलिस अधिकारी ने उपद्रव करने वाले पर कार्रवाई का अवशोषन दिया है, पुलिस ने कहा है कि जो लोग हंगामा और मारपीट कर रहे थे और पत्रकारों पर प्रहार किया है उन लोगों कार्रवाई होगी, कांग्रेस नेता नवनीत नीरज कुमार ने इस मारपीट और हंगामा को लेकर कहा है कि पत्रकार पर हमला करने को लेकर बहुत ही गलत चीज है और माफी मांगी है !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
33.1 ° C
33.1 °
33.1 °
38 %
2.8kmh
2 %
Sat
39 °
Sun
43 °
Mon
44 °
Tue
44 °
Wed
44 °

Most Popular