Homeप्रदेशझारखंडदेवघर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती

देवघर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती

देवघर में मनाया गया अंबेडकर जयंती, संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर का जयंती देवघर में धूमधाम से मनाया गया, पूरे शहर में जयंती को धूमधाम से मनाया गया, शहरों में जुलूस निकाले गए थे, सभी ने भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा से याद किया, और छात्रों ने धन्यवाद किया, उनके वजह से उच्च शिक्षा होने प्राप्त हो रही है,

पूर्व शिक्षा शिक्षाविद् डीपी यादव जी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमेशा कहा करते थे कि व्यक्ति के जीवन के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है, बिना शिक्षा के कोई भी व्यक्ति अपना जीवन नहीं जी सकता, उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश यात्रा भी किए हैं ,

यह भी पढ़ें- झांसी में एक पति ने अपनी पत्नी और एक युवक के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया और पुलिस को बताया की दोनो मुझे मारने की धमकी दे रहे है

विदेश यात्रा में शिक्षा प्राप्त करने के बाद भारत आकर दलित वर्ग के पिछले वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया, और भारत में बराबरी की दर्जा दिलाए गई, ओ साथी साथ सड़कों में तैनात आर्मी एवं पुलिसकर्मी भी कहे कि भीमराव अंबेडकर के द्वारा ही पिछड़े वर्ग और दलित वर्ग के लोगों को अधिकार मिल पाया पढ़ाई करने का और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला,

देवघर के नगर निगम, आयुक्त रोहित सिंह अभी अंबेडकर जी के मूर्ति में माला अर्पण किया, शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले बच्चों को प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया, और अंबेडकर पुस्तकालय में भी कई प्रकार के आयोजन हुए, बाबासाहेब आंबेडकर छात्रों के लिए बहुत ही, प्रेरणा का स्रोत है, भीमराव अंबेडकर के वजह से महिलाओं को शिक्षा का लाभ मिला, दलित वर्गों को हर प्रकार की शिक्षा और नौकरियां प्राप्त हो रही है !

RELATED ARTICLES
Jharkhand
scattered clouds
24.8 ° C
24.8 °
24.8 °
92 %
2.3kmh
30 %
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
32 °
Sun
32 °

Most Popular