Homeप्रदेशझारखंडदेवघर में डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया डॉक्टर से हुई, मारपीट के...

देवघर में डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया डॉक्टर से हुई, मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार होने के बाद डॉक्टर ने हड़ताल खत्म किया

देवघर के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म किया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार के बाद डॉक्टरों ने लिया फैसला और हड़ताल खत्म कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कार्रवाई ख़त्म हुई. इसके बाद डॉक्टर ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया और अपने-अपने कार्य पर वापस आ गया.

क्या है मामला आइए जानते हैं
मिली जानकारी के अनुसार देवघर में पिछले दो दिनों से डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी जिसे गुरुवार को खत्म कर दी गई.

आपको बता दिन बीते रविवार को देवघर के बदला चौक स्थित निजी क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर कुंदन के साथ मारपीट को लेकर देवघर के सरकारी डॉक्टरों ने अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद कर दी. ओपीडी सेवा ओपीडी सेवा बंद होने के कारण दो दिनों से सैकड़ो मरीज बिना इलाज के वापस जा रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि डॉक्टरों की हड़ताल दो दिन से जारी था. सभी डॉक्टर यह मांग कर रहे थे की जो आरोपी डॉक्टर के साथ मारपीट की है उसे जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाए.

मरीज के परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने डॉक्टर से बातचीत की और रविवार को डॉक्टर कुंदन के साथ मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के एसडीओ रवि कुमार ने आई एमए के प्रेसिडेंट डॉक्टर धनवंतरी तिवारी के नेतृत्व में आए सभी डॉक्टरों से बात की और अशासन दिया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. वर्तमान में डॉक्टर जिस घटना को लेकर हड़ताल पर थे उसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे सजा दे दी गई.

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि जिले के डॉक्टरों की मांग है कि चिकित्सकों का शिकायत पर पुलिस प्रशासन तुरंत कार्रवाई करें ताकि डॉक्टर खुद को सुरक्षित महसूस करें. डॉक्टर ने यह बताया की एसडीओ ने नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार को भी कई बातें बताई और उन्हें दिशा निर्देश दिया कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है 

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
26.6 ° C
26.6 °
26.6 °
83 %
4kmh
100 %
Wed
28 °
Thu
29 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
32 °

Most Popular