Homeप्रदेशझारखंडझारखंड से अजमेर और नई दिल्ली के लिए चलेगी अब नहीं ट्रेन

झारखंड से अजमेर और नई दिल्ली के लिए चलेगी अब नहीं ट्रेन

झारखंड से अजमेर और नई दिल्ली के लिए चलेगी अब एक नई ट्रेन किस-किस रूट से जाएगी और यह कब चलेगी हम आपको बताते हैं. मिली जानकारी के अनुसार नई ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी अजमेर और नई दिल्ली के लिए. झारखंड के ट्रेनों की जानकारी के अनुसार दो नए स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है जो एक अजमेर और दूसरा दिल्ली के लिए जाएगी.

दोनों ट्रेनों के बारे में पता चला है कि दोनों ट्रेन समर स्पेशल ट्रेन है. नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल ट्रेन नंबर 02877 हर शुक्रवार को रांची स्टेशन से नई दिल्ली तक चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार की रात 11:55 पर खुलेगी और बरकाकाना, टोरी, लातेहार होते हुए डाल्टनगंज में सुबह 5:15 पर पहुंचेगी. लातेहार में 4:42, गढ़वा रेलवे स्टेशन पर 6:5, जपला रेलवे स्टेशन पर 6:42 पर पहुंचेग. इसके बाद यह ट्रेन सासाराम दीनदयाल उपाध्याय होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी.

आपको बता दे नई दिल्ली से हर रविवार को सुबह 4:00 बजे या ट्रेन वापस आएगी.


मिली जानकारी के अनुसार दूसरा ट्रेन अजमेर के लिए जाएगी जो कि रांची रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को रात 11:55 पर खुलेगी. यह ट्रेन लोहरदगा, टोरी होते हुए डाल्टनगंज में सुबह 3:40 पर पहुंचेगी. इसके बाद गढ़वा में यह ट्रेन सुबह 4:15 पर पहुंचेगी, ट्रेन चोपन सिंगरौली होते हुए अजमेर जाएगी. उसके बाद अजमेर से यह ट्रेन रांची के लिए रविवार को 1:50 पर खुलेगी तथा गढ़वा रेलवे स्टेशन होते हुए यह ट्रेन वापस 5:37 पर रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.


यह दोनों समर ट्रेन शुरू होने से लोगों में अलग एक उत्साह आ गई है. इस ट्रेन की टिकट के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है. रेलवे विभाग द्वारा इतना पता चला है. यह ट्रेन जल्दी शुरू होने वाली है. यह ट्रेन समर वेकेशन में लोगों के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.8 ° C
26.8 °
26.8 °
83 %
0.9kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °

Most Popular