Homeप्रदेशझारखंडझारखंड रांची में आयोजित वायु सेना द्वारा आकाश में एयर शो की...

झारखंड रांची में आयोजित वायु सेना द्वारा आकाश में एयर शो की करतब देख लोग हैरान

रांची के रहने वाले लोगों के लिए शनिवार का दिन काफी रोमांच होने वाला है. रांची के लोगों ने पहली बार नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी भर्ती मैदान में एयर शो देखने पहुंचे. लोगों ने आसमान में अजब-जब करतब देख हैरान हो गया.

सभी के नजर आसमान के ऊपर टिकी हुई थी. कभी विमान नीचे आता तो कभी मुझे आसमान में चला जाता. तिरंगा धुआं छोड़ना कभी अलग-अलग करतब दिखता.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राज्यमंत्री संजय सेठ, वायु सेना के एयर मार्शल एसपी सिंह के अलावा कई राजनीतिक और प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए, सभा स्थल पर अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. छऊ नृत्य दल ने नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस कर्तव्य को देखने के लिए रांची और आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.

अंतिम क्षण तक सभी लोग एयर शो के करतब को अपने आंखों से और मोबाइल में कैद करते रहे. जिला जिला प्रशासन द्वारा एयर शो में करतब दिखाने वाले हवाई जहाज तथा आम लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी.

वीआईपी लोगों को बैठने की भी व्यवस्था अलग थी और मीडिया तथा आम लोगों की बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई थी. मैदान के चारों तरफ पुख्ता सुरक्षा लगाई गई थी. सभी लोगों की आंखें आसमान की तरफ ही थी. हवाई जहाज के अलग-अलग करतब देख लोगों ने कहा कि इस तरह का करतब वह पहली बार देख रहे हैं.

वायु सेवा के द्वारा हैरत अंग्रेज करतब देखकर लोग हैरान हो गए हैं. लोगों में काफी खुशी की माहौल भी बनी हुई है कि इस तरह की एयर शो झारखंड में पहली बार किया गया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी जिले में शिक्षक की गला दबाकर हत्या की गई अज्ञात अपराधियों द्वारा

आपको बता दें झारखंड की रांची में वायु सेना द्वारा एयर शो कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम 19 से 20 अप्रैल तक चलेगा. जिसमें वायु सेना द्वारा झारखंड में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एयर शो द्वारा हैरत अंग्रेज करतब दिखाए जाएंगे.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
28.2 ° C
28.2 °
28.2 °
79 %
1.8kmh
100 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
27 °
Tue
29 °
Wed
32 °

Most Popular