झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही घाटी में यूपी मोड़ पर मंगलवार को शाम के लगभग 4:30 बजे कंटेनर ने बस को मारी टक्कर इस टक्कर से लगभग 12 से 13 लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई.
क्या है मामला
यात्रियों के कहने के अनुसार चरही घाटी में यूपी मोड़ पर एक कंटेनर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेने में रांची से आ रही है. राजहंस बस को सीधा टक्कर मारकर पलट गया. इस घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई और 12 से 13 लोग घायल हो गया.
कंटेनर पर धान लदा हुए थे. कंटेनर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. आपको बता दें इस हादसे में बस में बैठे लगभग 12 से 13 लोग घायल हो गए जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इस घटना के बाद घाटी पर लोग चिल्लाने लगे अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद लोगों को राहत मिला.
प्रशासन एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और सभी घायलों को जल्दी ही अस्पताल पहुंचा गया. आपको बता दे घटना के बाद कंटेनर के ड्राइवर का दोनों पैर कट गया. इसके बाद ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल लाया गया है. यात्रियों का कहना है कि दुर्घटना इतना खतरनाक था की कंटेनर के चालक के दोनों पैर काटकर एक पैर सड़क पर आ गया और एक दूसरा पैर गाड़ी में फंस गया था.
आपको बता दे इस दुर्घटना के बाद रांची हजारीबाग सड़क पूरी तरह जाम हो गया. जिसे पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के वजह से घटना के बाद लगी जाम को लगभग 3 घंटे बाद पूरी तरह से खुलवाया गया.
