Homeप्रदेशझारखंडझारखंड के साहिबगंज जिले में दो ट्रेन का जोरदार टक्कर, हादसा में...

झारखंड के साहिबगंज जिले में दो ट्रेन का जोरदार टक्कर, हादसा में लोको पायलट की मौत

झारखंड के साहिबगंज जिले में आज मालगाड़ी ट्रेनों के बीच जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें दो लोको पायलट की मौत होगी. इसके साथी चार-पांच रेलकर्मियां भी घायल हो गया. रेल प्रशासन जांच में जुटी है कि यह घटना कैसे हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के साहिबगंज जिले में दो मालगाड़ी ट्रेनों के बीच टक्कर होगी. टक्कर होने की वजह से दोनों लोको पायलटो की मौत हो गई. जिसमें चार-पांच रेलकर्मियां भी घायल हो गए. साहिबगंज जिले के बरहट थाना क्षेत्र में फरक्का ललमटिया रेलवे लाइन पर एक बड़ा हादसा हुआ.

फरक्का से आ रही है खाली माल गाड़ी बरहेट एमटी पर खड़ी थी. तभी ललमटिया की ओर से आ रही कोयल लदी लूथ पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद दोनों लोको पायलटो की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार टक्कर इतना जोरदार था की दोनों पायलटो की दर्दनाक मौत हो गई और चार से पांच रेलकर्मी भी घायल हो गया.

सभी रेल कर्मियों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में इलाज करवाया जा रहा है घटना आज सुबह 3:30 की है. रेलवे प्रशासन द्वारा घटना की छानबीन की गई. बता दे की टक्कर के बाद ट्रेनों में आग लग गई थी. जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई. इस आग की वजह से दोनों लोको पायलट बुरी तरह से झुलस गए.

बताया जा रहा है कि आग लगने के वजह से दोनों ट्रेनों के पायलट बुरी तरह से आगे में झुलस गए. जिसे बचना नामुमकिन सा हो गया था. दोनों ट्रेनों का टक्कर इतना जोरदार था की पायलटो को बचाना असंभव हो गया था. टक्कर होने की वजह से आग लग चुकी थी. जिसे नजदीकी फायर ब्रिगेड के द्वारा बुझाया गया. प्रशासन अभी जांच में जुटी हुई है रेलवे प्रशासन द्वारा राहत कार्य जारी है.

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
26.3 ° C
26.3 °
26.3 °
84 %
0.7kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
31 °
Thu
31 °

Most Popular